ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जयराम का दो दिवसीय कुल्लू दौरा 21 मार्च से, जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 21 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर (Jai Ram Thakur visit Kullu)आएंगे. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री 21 मार्च को दोपहर 2ः25 बजे ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में कुल्लू कार्नीवाल में क्राफ्ट मेले का उद्घाटन करेंगे. .

Jai Ram Thakur visit Kullu
मुख्यमंत्री जयराम का दो दिवसीय कुल्लू दौरा 21 मार्च से
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 7:36 PM IST

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 21 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर (Jai Ram Thakur visit Kullu)आएंगे. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री 21 मार्च को दोपहर 2ः25 बजे ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में कुल्लू कार्नीवाल में क्राफ्ट मेले का उद्घाटन करेंगे. वहीं, उप तहसील जरी के कार्यालय का उद्घाटन करने के अलावा सेऊबाग स्थित बहुतकनीकी संस्थान के शैक्षणिक खंड-बी तथा इसी संस्थान में 120 बिस्तरों की सुविधा से युक्त बॉयज छात्रावास की आधारशिला रखेंगे.


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसके बाद 2ः40 बजे सरवरी में फुट ओवर ब्रिज तथा 3ः15 बजे सरवरी स्थित नवनिर्वित बस अड्डा के भवन का लोकार्पण करने के बाद ढालपुर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री उसके बाद सर्किट हाउस विश्राम करेंगे. रात 7ः30 बजे अटल सदन में कुल्लू कार्नीवाल के लोक उत्सव का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस कुल्लू में ही होगा. 22 मार्च को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री कुल्लू से सड़क मार्ग द्वारा भुंतर एयरपोर्ट तथा वहां से 9ः25 बजे हवाई मार्ग से शिमला के लिए रवाना होंगे.

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 21 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर (Jai Ram Thakur visit Kullu)आएंगे. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री 21 मार्च को दोपहर 2ः25 बजे ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में कुल्लू कार्नीवाल में क्राफ्ट मेले का उद्घाटन करेंगे. वहीं, उप तहसील जरी के कार्यालय का उद्घाटन करने के अलावा सेऊबाग स्थित बहुतकनीकी संस्थान के शैक्षणिक खंड-बी तथा इसी संस्थान में 120 बिस्तरों की सुविधा से युक्त बॉयज छात्रावास की आधारशिला रखेंगे.


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसके बाद 2ः40 बजे सरवरी में फुट ओवर ब्रिज तथा 3ः15 बजे सरवरी स्थित नवनिर्वित बस अड्डा के भवन का लोकार्पण करने के बाद ढालपुर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री उसके बाद सर्किट हाउस विश्राम करेंगे. रात 7ः30 बजे अटल सदन में कुल्लू कार्नीवाल के लोक उत्सव का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस कुल्लू में ही होगा. 22 मार्च को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री कुल्लू से सड़क मार्ग द्वारा भुंतर एयरपोर्ट तथा वहां से 9ः25 बजे हवाई मार्ग से शिमला के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें :लाहौल स्पीति के सिस्सू में 26 मार्च को आयोजित होगी स्नो मैराथन, बर्फीली वादियों में दौड़ लगाएंगे धावक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.