ETV Bharat / state

मनाली के माल रोड पर सैर करने निकले सीएम सुक्खू, लोगों के साथ ली सेल्फी

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 10:12 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मनाली पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, सीएम सुक्खू मनाली माल रोड की सैर पर भी निकले. इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने सीएम के साथ खूब सेल्फी भी ली. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार सुबह राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल का भी शुभारंभ करेंगे. (Cm Sukhu on Mall Road Manali)

Cm Sukhu in Manali
Cm Sukhu in Manali
मनाली के माल रोड पर सैर करते सीएम सुक्खू

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का रविवार शाम को जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली पहुंचने पर जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. शाम के समय मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सासे हेलीपैड से मनाली सर्किट हाउस तक भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए. सासे हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़, पूर्व विधायक खीमी राम शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, राष्ट्रीय समन्वयक महिला कांग्रेस विद्या नेगी और अन्य नेताओं व जिले के अधिकारियों ने स्वागत किया. (Cm Sukhu on Mall Road Manali)

Cm Sukhu in Manali
मनाली पहुंचने पर सीएम का स्वागत

वहीं, कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर शिमला से मुख्यमंत्री के साथ मनाली पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नव वर्ष-2023 की पहली संध्या में मनाली के मॉल रोड पर सैर की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से बातचीत की और उन्हें नए साल में खुशहाली व समृद्धि की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ खूब सेल्फी भी खिंचवाई. (Cm Sukhu in Manali)

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए शीघ्र ओपन पॉलिसी लाई जाएगी. वहीं, कुल्लू, शिमला, मनाली, कसौली, धर्मशाला के पर्यटक स्थलों में रात्रि 12:00 बजे तक पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल व ढाबे खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं जो बहुत ही मनोरम और आकर्षित हैं. इनको विकसित व उत्थान करने के लिए शीघ्र ही ओपन पॉलिसी और बजट पास किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अनाथ बच्चों के लिए सरकार उनके रहन सहन व पढ़ाई लिखाई का जिम्मा लेगी. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए सरकार बनी है और प्रदेश के सभी जिलों में एक समान विकास किया जाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार सुबह राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल का भी शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे माता हिडिंबा मंदिर में सुबह के समय पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद 200 से अधिक महिला मंडलों की झांकियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, दोपहर बाद मनाली के रामबाग में विंटर कार्निवल का शुभारंभ किया जाएगा. यहां पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनसभा को भी संबोधित करेंगे. (Cm Sukhvinder Singh Sukhu)

ये भी पढ़ें: इसलिए सीएम सुखविंदर को है निराश्रित बच्चों से स्नेह, सत्ता में आते ही पूरा किया कॉलेज में लिया संकल्प

मनाली के माल रोड पर सैर करते सीएम सुक्खू

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का रविवार शाम को जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली पहुंचने पर जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. शाम के समय मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सासे हेलीपैड से मनाली सर्किट हाउस तक भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए. सासे हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़, पूर्व विधायक खीमी राम शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, राष्ट्रीय समन्वयक महिला कांग्रेस विद्या नेगी और अन्य नेताओं व जिले के अधिकारियों ने स्वागत किया. (Cm Sukhu on Mall Road Manali)

Cm Sukhu in Manali
मनाली पहुंचने पर सीएम का स्वागत

वहीं, कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर शिमला से मुख्यमंत्री के साथ मनाली पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नव वर्ष-2023 की पहली संध्या में मनाली के मॉल रोड पर सैर की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से बातचीत की और उन्हें नए साल में खुशहाली व समृद्धि की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ खूब सेल्फी भी खिंचवाई. (Cm Sukhu in Manali)

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए शीघ्र ओपन पॉलिसी लाई जाएगी. वहीं, कुल्लू, शिमला, मनाली, कसौली, धर्मशाला के पर्यटक स्थलों में रात्रि 12:00 बजे तक पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल व ढाबे खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं जो बहुत ही मनोरम और आकर्षित हैं. इनको विकसित व उत्थान करने के लिए शीघ्र ही ओपन पॉलिसी और बजट पास किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अनाथ बच्चों के लिए सरकार उनके रहन सहन व पढ़ाई लिखाई का जिम्मा लेगी. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए सरकार बनी है और प्रदेश के सभी जिलों में एक समान विकास किया जाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार सुबह राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल का भी शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे माता हिडिंबा मंदिर में सुबह के समय पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद 200 से अधिक महिला मंडलों की झांकियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, दोपहर बाद मनाली के रामबाग में विंटर कार्निवल का शुभारंभ किया जाएगा. यहां पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनसभा को भी संबोधित करेंगे. (Cm Sukhvinder Singh Sukhu)

ये भी पढ़ें: इसलिए सीएम सुखविंदर को है निराश्रित बच्चों से स्नेह, सत्ता में आते ही पूरा किया कॉलेज में लिया संकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.