ETV Bharat / state

कुल्लू दशहरा: देवी-देवताओं के नजराने में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी, CM ने किया ऐलान - कुल्लू दशहरा समापन समारोह

कुल्लू दशहरा में आने वाले देवी-देवताओं के नजराने में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. उत्सव के समापन समारोह में सीएम जयराम ने इसकी घोषणा की.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 5:24 PM IST

कुल्लू: दशहरा उत्सव के देव समागम में आने वाले जिला भर के देवी-देवताओं का नजराना 5 फीसदी बढ़ा दिया गया है. वहीं, बजंतरियों के नजराने में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. ये ऐलान सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू दशहरा उत्सव के समापन समारोह में किया. जिला मुख्यालय कुल्लू में ढालपुर स्थित कलाकेंद्र से मेले के समापन की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि घाटी का ये देव समागम सफल रहा, जिसमें आने वाले सैकड़ों देवी-देवताओं का सभी को आदर-सत्कार करना चाहिए.

वही, मुख्यमंत्री ने पहली बार देव गुर के लिए भी एक हजार रुपये भत्ता प्रति महीना देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार वो दो दिन तक कुल्लू दशहरा में उपस्थित रहे. सीएम ने इस दौरान कुल्लूवासियों के लिए कई विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणाएं की.

वीडियो

सीएम ने कहा पीएम सिंचाई योजना के तहत जिलाभर में 90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, डेढ़ साल में सुंदरनगर से मनाली तक फोरनलेन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. पर्यटन की दृष्टि से भल्याणी से मठासोर के लिए सर्वे होगा. यहां गौरू डुग को विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू अस्पताल के साथ प्रेस क्लब भवन का भी शुभारंभ किया. 25 लाख की लागत से बने प्रेस भवन की चारदीवारी के लिए मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपये की घोषणा की.

कुल्लू: दशहरा उत्सव के देव समागम में आने वाले जिला भर के देवी-देवताओं का नजराना 5 फीसदी बढ़ा दिया गया है. वहीं, बजंतरियों के नजराने में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. ये ऐलान सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू दशहरा उत्सव के समापन समारोह में किया. जिला मुख्यालय कुल्लू में ढालपुर स्थित कलाकेंद्र से मेले के समापन की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि घाटी का ये देव समागम सफल रहा, जिसमें आने वाले सैकड़ों देवी-देवताओं का सभी को आदर-सत्कार करना चाहिए.

वही, मुख्यमंत्री ने पहली बार देव गुर के लिए भी एक हजार रुपये भत्ता प्रति महीना देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार वो दो दिन तक कुल्लू दशहरा में उपस्थित रहे. सीएम ने इस दौरान कुल्लूवासियों के लिए कई विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणाएं की.

वीडियो

सीएम ने कहा पीएम सिंचाई योजना के तहत जिलाभर में 90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, डेढ़ साल में सुंदरनगर से मनाली तक फोरनलेन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. पर्यटन की दृष्टि से भल्याणी से मठासोर के लिए सर्वे होगा. यहां गौरू डुग को विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू अस्पताल के साथ प्रेस क्लब भवन का भी शुभारंभ किया. 25 लाख की लागत से बने प्रेस भवन की चारदीवारी के लिए मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपये की घोषणा की.

Intro:देवी देवताओं के नजराने में 5 प्रतिशत की वृद्धि
बजंतरियों के नजराने में भी 15 प्रतिशत की हुई वृद्धि
देवताओं के गुर को मिलेंगे 1 हजार भत्ता
कलाकेंद्र में मुख्यमंत्री जयराम ने किया समापनBody:

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के देव समागम में आने वाले जिला भर के देवी-देवताओं का नजराना 5 फीसद बढ़ा दिया गया है। वही, बजंतरियों के नजराने में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह ऐलान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू दशहरा उत्सव के समापन समारोह पर किया। सोमवार दोपहर को जिला मुख्यालय कुल्लू में ढालपुर स्थित कलाकेंद्र से मेले के समापन की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि घाटी का यह देव समागम सफल रहा, जिसमें आने वाले सैकड़ों देवी-देवताओं का सभी को आदर-सत्कार करना चाहिए। वही, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहली बार देव गुर के लिए भी 1 हजार रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कल का दिन भी पूरा कुल्‍लू में बीता और आज का भी। मेलों में भाषण देने का कार्यक्रम नहीं रखना चाहिए। आपने मेरी लाज रखी, आज ज्यादा संख्या में आए। कई बार स्टेज पर ज्यादा होते हैं और सामने कम रह जाते हैं। सीएम ने कहा पीएम सिंचाई योजना के तहत 13 योजनाओं और 13 करोड़ खर्च, 90 करोड़ अलग से सिंचाई योजना पर खर्च होंगे, 37 करोड़ की लागत से शहर को मिलेगा पानी। सीएम ने डेढ़ साल में सुंदरनगर से मनाली तक फोरलेन कार्य पूरा करने का आदेश दिया। वही, पर्यटन की दृष्टि से भल्याणी से मठासोर के लिए सर्वे होगा। यहां गौरू डुग को विकसित करेंगे। पीएम रोहतांग की टनल का जिक्र करते हैं, हम इसे पर्यटन की दृष्टि से पूरा करेंगे। दिसंबर में रोहतांग सुरंग का काम पूरा होना मुश्किल है। काम जब भी पूरा होगा, प्रधानमंत्री ही इसका उद्घटान करेंगे। पीएम स्वयं टनल से लाहुल जाएंगे, ऐसी उन्‍होंने इच्‍छा जताई है। ड्रग्स पर सोचना चाहिए, इसे रोकना होगा। इसके लिए सबका सहयोग चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि हमें देव संस्कृति नहीं भूलनी चाहिए, अपने खान-पान, रहन-सहन व रीति-रिवाज को हमेशा याद रखें। जो लोग अपनी सभ्यता व संस्कृति को भुलाते हैं, वे समाप्त हो जाते हैं। वही, जिला कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के अंतिम दिन ढालपुर से आधे देवी देवता रवाना होने शुरू हो गए हैं। Conclusion:वही, इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू अस्पताल के साथ प्रेस क्लब भवन का भी शुभारंभ किया। 25 लाख की लागत से बने प्रेस भवन की चारदीवारी के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गई। प्रेस भवन में उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निष्पक्ष समाज के लिए निष्पक्ष मीडिया का होना जरूरी है और समाज को भी नई राह दिखाने की दिशा में आज का मीडिया कार्य कर रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.