कुल्लू: आनी उपमंडल में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. उपमंडल के बुछैर पंचायत के खादीव और तराला में भारी बारिश के चलते बादल फटा है, इस वजह से काफी नुकसान हुआ है. संवासर के पास गुगरा-जाओं-तराला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है.
बुछैर पंचायत के उपप्रधान भूप सिंह ने बताया कि गांव में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है. सेब के बगीचे, जमीन, मकानों को नुकसान पहुंचा है. बादल फटने के बाद अचानक ऊंचाई वाले क्षेत्र की ओर से पानी का तेज बहाव आ गया. इस कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
हालांकि समय रहते ग्रामीण सुरक्षित जगह शिफ्ट हो गए थे, अन्यथा जानी नुकसान भी हो सकता था. घर के पास सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गई. तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है. आंकलन कर नुकसान की रिपोर्ट तैयारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर का जवान पुंछ में शहीद, 1 माह बाद होनी थी सगाई