मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला मार्ग पर बुधवार रात के वक्त एक कार अनियंत्रित को कर नीचे नदी में जा गिरी. इस हादसे में चार पर्यटक घायल हो गए है, जबकि एक लापता बताया जा रहा है. हादसे में घायल युवकों उपचार के लिए मिशन अस्पताल पहुंचाया गया है.
बता दें कि सभी पर्यटक लुधियाना के रहने वाले हैं. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के पर्यटक अपने वाहन पीबी-10एचसी-0140 में बर्फ के दीदार करने सोलंगनाला गए थे. वापस आते समय नेहरुकुंड के समीप गाड़ी स्किड हो गई और नीचे नदी में जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सड़क तक पहुंचाया.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार हेतु मिशन अस्पताल लाया गया है. हादसे में घायल चार पर्यटकों का अस्पताल में उपचार किया रहा है. जबकि पांचवें की तलाश जारी है. उन्होने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.