कुल्लू: मनाली-लेह सड़क मार्ग जून महीने के पहले सप्ताह में बहाल हो सकता है. सीमा सड़क संगठन इन दिनों 16,600 फीट की ऊंचाई पर बारालाचा दर्रे के पास से बर्फ हटा रही है.
जानकारी के अनुसार, सरचू नामक स्थान तक बर्फ हटा दी गई है. वहीं, अभी भी 25 किलोमीटर मार्ग से बर्फ हटाना शेष है. रोहतांग दर्रा बहाल होने के बाद जिला प्रशासन मनाली से केलांग तक नियमित एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है.
सरचू नामक स्थान तक सड़क से बर्फ को हटा दिया गया है. अभी भी 25 किलोमीटर सड़क मार्ग से बर्फ हटाना शेष है. उधर, रोहतांग दर्रा बहाल होते ही जिला प्रशासन साढ़े पांच महीने बाद मनाली से केलांग को नियमित एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है.
मंगलवार को इस रूट पर बस सेवा शुरू होने वाली थी, लेकिन मौसम की वजह से मंगलवार को भी केवल बस का ट्रायल ही किया गया. BRO के अधिकारी ने कहा कि मौसम बाधा न बना तो 15 दिन में लेह मार्ग को बहाल कर लिया जाएगा. बता दें कि सितंबर 2018 में बर्फबारी होने के बाद मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है.