ETV Bharat / bharat

Maharashtra Elections: सोलापुर रैली में बोले पीएम मोदी, गन्ना किसानों के लिए काम कर रही हमारी सरकार - MAHARASHTRA ELECTION 2024

Maharashtra Election 2024: सोलापुर रैली में पीएम मोदी ने कहा कि एमवीए चाहती है कि महिलाओं को लड़की बहिन योजना का लाभ न मिले.

Maharashtra Elections 2024 PM Modi addressed public rally in Solapur Chandrapur Update
पीएम मोदी ने सोलापुर में चुनावी रैली की (X / @BJP4India)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2024, 6:10 PM IST

सोलापुर/ चंद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने चंद्रपुर और सोलापुर में रैलियां की. सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र को महायुति (एनडीए) की स्थिर सरकार की जरूरत है, जिसका एकमात्र उद्देश्य राज्य का विकास करना है.

उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा कि आपको याद रखना चाहिए कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के लोग जिस गाड़ी पर सवार हैं, वह सबसे अस्थिर है. वे आपस में लड़ने में अपना समय बर्बाद करते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश के गन्ना किसानों के हित में काम कर रही है. इथेनॉल अर्थव्यवस्था के जरिए हम गन्ना किसानों के लिए कमाई के नए रास्ते बना रहे हैं. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या इथेनॉल तकनीक मोदी के पीएम बनने के बाद आई? नहीं. यह पहले भी थी, लेकिन पिछली सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया. आज पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण 15 प्रतिशत तक बढ़ गया है. हमारा लक्ष्य इसे 20 प्रतिशत तक पहुंचना है. पिछले 10 वर्षों में हमने इथेनॉल खरीद के जरिए गन्ना किसानों को 80,000 करोड़ रुपये दिए हैं."

पीएम मोदी ने कहा, "महायुति सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. हर कोई माझी लड़की बहिन योजना के बारे में बात कर रहा है. यह महिलाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है. लेकिन महा विकास अघाड़ी यह सुनिश्चित करने के लिए अदालत गई कि महिलाओं को इसका लाभ न मिले...आज, हम महिलाओं को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में रख रहे हैं. हम तीन करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने के मिशन पर काम कर रहे हैं."

कांग्रेस पर आदिवासी समुदाय को बांटने का आरोप
इससे पहले, चंद्रपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर उन्हें कमजोर कर रही है. मोदी ने कहा, "हमारे देश में आदिवासियों की जनसंख्या करीब 10 प्रतिशत है. कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर उन्हें कमजोर करना चाहती है."

'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे' नारे को दोहराते हुए उन्होंने आदिवासी समुदायों को जातियों में न बंटने की चेतावनी दी. जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि आप अंदर ही अंदर लड़ें और अपनी एकता को तोड़ें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अगर आदिवासी समुदाय जातियों में बंट गया तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी... कांग्रेस के राजकुमार ने विदेशी धरती पर यह घोषणा की है... हमें कांग्रेस की साजिश का हिस्सा नहीं बनना है और हमें एकजुट रहना है... 'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे'."

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा विदेशी निवेश वाला राज्य
पीएम मोदी ने कहा कि महायुति सरकार के पिछले ढाई साल में राज्य ने विकास की दोगुनी गति देखी है. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा विदेशी निवेश वाला राज्य है... यहां नए एयरपोर्ट और मोटरवे बने हैं, एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एमवीए इस क्षेत्र में रेल संपर्क नहीं बनने देंगे. पीएम मोदी ने कहा, "चंद्रपुर के लोग वर्षों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया... महाराष्ट्र का तीव्र विकास अघाड़ी की पहुंच से बाहर है. उन्होंने विकास को रोकने में पीएचडी की है... और कांग्रेस इसमें दोहरी पीएचडी है."

'अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी'
उन्होंने कहा, 'अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी'... 'अघाड़ी यानी खिलाड़ी'. पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि "क्या आप इन्हें दोबारा लूट का लाइसेंस मिलने देंगे? लूट करने देंगे क्या, खजाना भरने देंगे क्या? क्या आप एमवीए को महाराष्ट्र के विकास में बाधा डालने देंगे?"

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है और मतगणना 23 नवंबर को होगी. विपक्षी एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) शामिल हैं. जबकि सत्ताधारी महायुति में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस का सपना टूटने वाला है, नहीं बनेंगे सीएम, इस नेता ने किया चैलेंज

सोलापुर/ चंद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने चंद्रपुर और सोलापुर में रैलियां की. सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र को महायुति (एनडीए) की स्थिर सरकार की जरूरत है, जिसका एकमात्र उद्देश्य राज्य का विकास करना है.

उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा कि आपको याद रखना चाहिए कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के लोग जिस गाड़ी पर सवार हैं, वह सबसे अस्थिर है. वे आपस में लड़ने में अपना समय बर्बाद करते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश के गन्ना किसानों के हित में काम कर रही है. इथेनॉल अर्थव्यवस्था के जरिए हम गन्ना किसानों के लिए कमाई के नए रास्ते बना रहे हैं. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या इथेनॉल तकनीक मोदी के पीएम बनने के बाद आई? नहीं. यह पहले भी थी, लेकिन पिछली सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया. आज पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण 15 प्रतिशत तक बढ़ गया है. हमारा लक्ष्य इसे 20 प्रतिशत तक पहुंचना है. पिछले 10 वर्षों में हमने इथेनॉल खरीद के जरिए गन्ना किसानों को 80,000 करोड़ रुपये दिए हैं."

पीएम मोदी ने कहा, "महायुति सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. हर कोई माझी लड़की बहिन योजना के बारे में बात कर रहा है. यह महिलाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है. लेकिन महा विकास अघाड़ी यह सुनिश्चित करने के लिए अदालत गई कि महिलाओं को इसका लाभ न मिले...आज, हम महिलाओं को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में रख रहे हैं. हम तीन करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने के मिशन पर काम कर रहे हैं."

कांग्रेस पर आदिवासी समुदाय को बांटने का आरोप
इससे पहले, चंद्रपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर उन्हें कमजोर कर रही है. मोदी ने कहा, "हमारे देश में आदिवासियों की जनसंख्या करीब 10 प्रतिशत है. कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर उन्हें कमजोर करना चाहती है."

'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे' नारे को दोहराते हुए उन्होंने आदिवासी समुदायों को जातियों में न बंटने की चेतावनी दी. जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि आप अंदर ही अंदर लड़ें और अपनी एकता को तोड़ें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अगर आदिवासी समुदाय जातियों में बंट गया तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी... कांग्रेस के राजकुमार ने विदेशी धरती पर यह घोषणा की है... हमें कांग्रेस की साजिश का हिस्सा नहीं बनना है और हमें एकजुट रहना है... 'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे'."

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा विदेशी निवेश वाला राज्य
पीएम मोदी ने कहा कि महायुति सरकार के पिछले ढाई साल में राज्य ने विकास की दोगुनी गति देखी है. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा विदेशी निवेश वाला राज्य है... यहां नए एयरपोर्ट और मोटरवे बने हैं, एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एमवीए इस क्षेत्र में रेल संपर्क नहीं बनने देंगे. पीएम मोदी ने कहा, "चंद्रपुर के लोग वर्षों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया... महाराष्ट्र का तीव्र विकास अघाड़ी की पहुंच से बाहर है. उन्होंने विकास को रोकने में पीएचडी की है... और कांग्रेस इसमें दोहरी पीएचडी है."

'अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी'
उन्होंने कहा, 'अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी'... 'अघाड़ी यानी खिलाड़ी'. पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि "क्या आप इन्हें दोबारा लूट का लाइसेंस मिलने देंगे? लूट करने देंगे क्या, खजाना भरने देंगे क्या? क्या आप एमवीए को महाराष्ट्र के विकास में बाधा डालने देंगे?"

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है और मतगणना 23 नवंबर को होगी. विपक्षी एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) शामिल हैं. जबकि सत्ताधारी महायुति में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस का सपना टूटने वाला है, नहीं बनेंगे सीएम, इस नेता ने किया चैलेंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.