कुल्लू: बीआरओ ने मौसम खुलते ही एक बार फिर रोहतांग बहाली का कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि दर्रे की बहाली परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी, लेकिन बीआरओ की इस पहल से लाहौल घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि धूप खिलते ही बीआरओ ने लाहौल घाटी की सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. मनाली की ओर से भी बीआरओ के डोजर गुलाबा से आगे बढ़ गए हैं. बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया बीआरओ ने रोहतांग दर्रे की बहाली दोनों ओर से शुरू कर दी है. उन्होंने बताया रोहतांग दर्रे में 5 फीट से अधिक बर्फ जमी है.
बीआरओ कमांडर ने बताया रोहतांग दर्रे की बहाली परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी, लेकिन बीआरओ ने बुलंद हौसलों के साथ रोहतांग दर्रे की बहाली शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पहली धुलाई में उतरा स्मार्ट वर्दी का रंग, शीतकालीन सत्र में सरकार को 'धोएगी' कांग्रेस