कुल्लू: बीआरओ के एडीजी अति वशिष्ठ सेवा मेडल प्राप्त अनिल कुमार ने अटल रोहतांग सुरंग का दौरा किया. उन्होने सुरंग के साउथ व नार्थ पोर्टल का दौरा किया और चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया.
एडीजी ने बीआरओ के आधिकारियों सहित स्ट्रॉबेग एफकॉन और समेक कंपनी के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और सभी का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कोविड 19 को लेकर किए गए बचाव उपायों बारे भी जानकारी ली और बीमारी से बचने को जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही.
बीआरओ एडीजी ने रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर केपी पुरसोथमन और कर्नल नरूला संग टनल का दौरा भी किया. रक्षा मंत्रालय जल्द से जल्द अटल रोहतांग सुरंग देश को समर्पित करना चाहता है.
पढ़ें: यूपी से आए पेंटरों को गौशाला में किया क्वारंटाइन, बिना बिजली पानी रहने को मजबूर
बीआरओ एडीजी ने कार्यस्थल में तकनीकी बारिकियों, संबंधित बाधाओं, उनके समाधान व अति शीघ्र कार्य को पूर्ण करने से संबंधित बातों पर चर्चा की और उचित निर्देश भी दिए.
उन्होंने सुरंग निर्माण कार्य में जुड़े सभी कार्मिकों के कुशल पूर्वक कार्य व परिश्रम को सराहा. बीआरओ अटल टनल परियोजना के चीफ इंजीनियर केपी पुरसोथमन ने एडीजी को निर्माण की जानकारी दी और टनल का कार्य समय पर पूरा करने की बात कही.
गौर हो कि 17 जुलाई को रक्षा मंत्री मनाली दौरे पर आ रहे है. सूत्रों की माने तो सितंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल देश को समर्पित करने जा रहे हैं.
इसी कारण बीआरओ के उच्चाधिकारी बार बार निर्माण कार्य का जायजा लेने मनाली आ रहे है. इस टनल का निर्माण हो जाने से इस साल लाहौल के लोगों को सर्दियों में हवाई सेवा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
पढ़ें: चंबा में धरोहरों को सहेजने में नाकाम प्रशासन! बेशकीमती खंभों की नहीं ले रहा कोई सुध