कुल्लू: जिला के गोहर में अंबेडकर युवा जागरण समिति द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी इस दौरान डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा आंबेडकर के पद चिन्हों पर ही चलती है. डॉ. भीमराव आंबेडकर को भारत में दलितों और पिछड़े वर्ग के मसीहा के रूप में देखा जाता है.
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब की गिनती केवल अपने देश के ही महापुरुषों में ही नहीं होती है बल्कि विश्व के महापुरुषों में होती है. उन्होंने बहुत सारे देशों को उनके संविधान बनाने में दिशा प्रदान की. हमारे सबसे कमजोर वर्ग को उन्होंने सम्मान दिलाया. भाजपा सरकार गरीब लोगों की सेवा के लिए हमेशा वचनबद्ध है. वन मंत्री ने सभी को उनकी जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न महिला मण्डलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए.