ETV Bharat / state

इस दिन हो सकता है भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान, CM सहित कई बड़े नेता जाएंगे दिल्ली - कु्ल्लू

चौकीदार शब्द का गलत मतलब निकाल रहे कांग्रेस के बड़े नेता-CM देश की राजधानी दिल्ली में 22 मार्च को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 9:39 AM IST

कुल्लूः देश की राजधानी दिल्ली में 22 मार्च को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई है. जिसमें भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जा सकती है. कुल्लू के पतलीकूहल में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा मनाली मंडल के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 22 मार्च को होने वाली बैठक में प्रदेश भाजपा की ओर से भी नेता दिल्ली में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और हो सकता है कि हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम को भी उस दिन फाइनल कर दिए जाए.

जानकारी देते सीएम जयराम ठाकुर

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 22 मार्च को जो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है, वह आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए एक अहम बैठक होगी और प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने जीत दर्ज करने में जी-जान से प्रयास करेगी. प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस द्वारा बड़े नामों की चर्चा किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चारों लोकसभा सीटों पर पहले भी दमदार नेताओं को उतार चुकी है, लेकिन सभी प्रत्याशियों को हार का ही सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि पिछली बार भी भाजपा ने लोकसभा की चारों सीटों पर दर्ज की थी और अब भी जनता का पूरा साथ भाजपा के साथ है. कांग्रेस चारों लोकसभा सीटों पर चाहे किसी भी बड़े नेता को टिकट दे दें, लेकिन उनकी हार निश्चित है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं और नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है, तो इस बार भी प्रदेश की जनता ने मन बनाया है कि वो नरेंद्र मोदी को ही दोबारा देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं और कांग्रेस जितना मर्जी जोर लगा लें. उनकी हार सुनिश्चित है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्विटर पर 'मैं भी चौकीदार' शब्द लगाए जाने का कांग्रेस के नेताओं द्वारा किए जा रहे विरोध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के नेता भी चौकीदार शब्द का गलत मतलब निकाल रहे हैं और देश की जनता को चौकीदार के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता अपने आप को काफी समझदार व अनुभवी कहते हैं तो उन्हें ऐसे में चौकीदार शब्द का गलत मतलब निकालने से परहेज करना चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश व देश की जनता अब प्रधानमंत्री के इस 'मैं हूं चौकीदार' शब्द को प्रयोग करने लगी है. तो ऐसे में अब कांग्रेस के नेता किस-किस आम आदमी को इसके बारे में भ्रमित करते रहेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले दिनों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के 500 बूथों से आम जनता से सीधा संवाद करेंगे और 'मैं भी चौकीदार' विषय पर उनकी राय जानेंगे.

कुल्लूः देश की राजधानी दिल्ली में 22 मार्च को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई है. जिसमें भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जा सकती है. कुल्लू के पतलीकूहल में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा मनाली मंडल के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 22 मार्च को होने वाली बैठक में प्रदेश भाजपा की ओर से भी नेता दिल्ली में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और हो सकता है कि हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम को भी उस दिन फाइनल कर दिए जाए.

जानकारी देते सीएम जयराम ठाकुर

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 22 मार्च को जो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है, वह आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए एक अहम बैठक होगी और प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने जीत दर्ज करने में जी-जान से प्रयास करेगी. प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस द्वारा बड़े नामों की चर्चा किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चारों लोकसभा सीटों पर पहले भी दमदार नेताओं को उतार चुकी है, लेकिन सभी प्रत्याशियों को हार का ही सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि पिछली बार भी भाजपा ने लोकसभा की चारों सीटों पर दर्ज की थी और अब भी जनता का पूरा साथ भाजपा के साथ है. कांग्रेस चारों लोकसभा सीटों पर चाहे किसी भी बड़े नेता को टिकट दे दें, लेकिन उनकी हार निश्चित है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं और नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है, तो इस बार भी प्रदेश की जनता ने मन बनाया है कि वो नरेंद्र मोदी को ही दोबारा देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं और कांग्रेस जितना मर्जी जोर लगा लें. उनकी हार सुनिश्चित है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्विटर पर 'मैं भी चौकीदार' शब्द लगाए जाने का कांग्रेस के नेताओं द्वारा किए जा रहे विरोध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के नेता भी चौकीदार शब्द का गलत मतलब निकाल रहे हैं और देश की जनता को चौकीदार के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता अपने आप को काफी समझदार व अनुभवी कहते हैं तो उन्हें ऐसे में चौकीदार शब्द का गलत मतलब निकालने से परहेज करना चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश व देश की जनता अब प्रधानमंत्री के इस 'मैं हूं चौकीदार' शब्द को प्रयोग करने लगी है. तो ऐसे में अब कांग्रेस के नेता किस-किस आम आदमी को इसके बारे में भ्रमित करते रहेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले दिनों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के 500 बूथों से आम जनता से सीधा संवाद करेंगे और 'मैं भी चौकीदार' विषय पर उनकी राय जानेंगे.



--22 मार्च को दिल्ली में होगी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा: जयराम
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के बड़े नेताओं की होगी करारी हार
चौकीदार शब्द का गलत मतलब निकाल रहे कांग्रेस के बड़े नेता
कुल्लू
देश की राजधानी दिल्ली में 22 मार्च को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई है। जिसमें भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जाएगी। कुल्लू के पतलीकूहल में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा मनाली मंडल के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 22 मार्च को होने वाली बैठक में प्रदेश भाजपा की ओर से भी नेता दिल्ली में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और हो सकता है कि हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम को भी उस दिन फाइनल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 22 मार्च को जो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है वह आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए एक अहम बैठक होगी और प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने जीत दर्ज करने में जी-जान से प्रयास करेगी।
बॉक्स
 प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस द्वारा बड़े नामों की चर्चा किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चारों लोकसभा सीटों पर पहले भी दमदार नेताओं को उतार चुकी है। लेकिन सभी प्रत्याशियों को हार का ही सामना करना पड़ा। पिछली बार भी भाजपा ने लोकसभा की चारों सीटों पर दर्ज की थी और अब भी जनता का पूरा साथ भाजपा के साथ है। कांग्रेस चारों लोकसभा सीटों पर चाहे किसी भी बड़े नेता को टिकट दे दे लेकिन उनकी हार निश्चित है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं और नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। तो इस बार भी प्रदेश की जनता ने मन बनाया है कि वे नरेंद्र मोदी को ही दोबारा देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं और कांग्रेस जितना मर्जी जोर लगा लें। उनकी हार सुनिश्चित है।
बॉक्स
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्विटर पर में भी चौकीदार शब्द लगाए जाने का कांग्रेस के नेताओं द्वारा किए जा रहे विरोध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के नेता भी चौकीदार शब्द का गलत मतलब निकाल रहे हैं और देश की जनता को चौकीदार के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता अपने आप को काफी समझदार व अनुभवी कहते हैं तो उन्हें ऐसे में चौकीदार शब्द का गलत मतलब निकालने से परहेज करना चाहिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश व देश की जनता अब प्रधानमंत्री के इस मैं हूं चौकीदार शब्द को प्रयोग करने लगी है। तो ऐसे में अब कांग्रेस के नेता किस-किस आम आदमी को इसके बारे में भ्रमित करते रहेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले दिनों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के 500 बूथो से आम जनता से सीधा संवाद करेंगे और मैं भी हूं चौकीदार विषय पर उनकी आमराय को जानेंगे। प्रधानमंत्री स्वयं सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और कांग्रेस द्वारा चौकीदार शब्द के गलत मतलब का जनता द्वारा कड़ा जबाव लोकसभा चुनाव में दिया जाएगा।




Click 'Download images' to view images
sandeep.manali@gmail.com
sent you some files
5 files, 216 MB in total ・ Will be deleted on 26 March, 2019
Get your files
 
5 files
manali_byte CM on ticket final list .mp4
manali_byte CM on cogress .mp4
manali_byte CM on congress big faces .mp4
manali_sammelan visual.mp4
manali_byte CM on main bhi chowkidar .mp4

To make sure our emails arrive, please add noreply@wetransfer.com to your contacts.

About WeTransfer   ・   Help   ・   Legal   ・   Report this transfer as spam
                                                           

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.