कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने के पर कुल्लू में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. यह रैली सरवरी से होते हुए ढालपुर पहुंची. जहां पर कांग्रेस सरकार की नाकामियों की भी निंदा की गई. वहीं, उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हजारों लोग बेघर हो गए और आज भी वह लोग अस्थाई शिविरों में रह रहे हैं. कांग्रेस सरकार के द्वारा आज तक उन लोगों के रहने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा धनराशि भेजी गई, लेकिन उसका भी कांग्रेस सरकार के द्वारा गलत तरीके से आवटन किया गया.
पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चहेतो को इसका फायदा पहुंचाया. जब जिला कुल्लू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. तो उसके बाद यह बात सामने आई कि कांग्रेस के द्वारा अपात्र लोगों को इसका लाभ पहुंचाया गया. जिसके चलते मणिकरण पटवार सर्कल के पटवारी को भी सस्पेंड किया गया. पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से कुल्लू मनाली के पर्यटन को भी खासा नुकसान पहुंचा और सरकार की गलत नीतियों से तीन माह तक यहां के पर्यटन कारोबारी बेरोजगार रहे. कांग्रेस सरकार के द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर अचानक से टैक्स बहुत अधिक बढ़ा दिया गया. जिसके चलते पर्यटक हिमाचल आने की बजाय उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थलों की ओर चले गए.
वहीं, धरने को संबोधित करते हुए बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि पर्यटन कारोबार के बाद सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश में क्रशर को बंद करने का फैसला लिया गया और भवन निर्माण सामग्री की कालाबाजारी भी इसमें बढ़ गई. लोगों के भवन निर्माण के सपने अधूरे रह गए और आज भी अधिक दामों पर भवन निर्माण कर रहे लोगों को रेत और बजरी खरीदनी पड़ रही है. यह सब कांग्रेस सरकार की 1 साल के भीतर लिए गए गलत नतीजा का परिणाम है और अब प्रदेश की जनता भी कांग्रेस सरकार की नाकामियों की हर जगह निंदा कर रही है.
सुरेंद्र शौरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार से कर्ज ले रही है और कर्ज लेकर वह अब अपना जश्न मना रही है. जबकि उन्हें चाहिए कि वह केंद्र सरकार से मिलने वाले पैसे से विकास कार्यों को तेज करें. ताकि उस धनराशि के माध्यम से प्रदेश के लोगों को फायदा मिल सके.
हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मंच से अपनी गारंटीयों की बात कह रही है कि उन्होंने अपनी गारंटी पूरी कर ली है. जबकि धरातल पर सच्चाई कुछ और है. केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि दी जा रही है, लेकिन उस धनराशि का भी कांग्रेस सरकार के द्वारा सही उपयोग नहीं किया जा रहा है. अब आने वाले समय में भी भाजपा के द्वारा कांग्रेस की गलत नीतियों के बारे में आम जन को जागरूक किया जाएगा.
अपने संबोधन में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान भी यहां पर सरकार प्रशासन के द्वारा कहीं अनियमितता बरती गई. आज जिला कुल्लू पर विकास कार्य बंद पड़े हुए हैं और कांग्रेस के नेता अपने चाहिता को फायदा देने में जुटे हुए हैं. ऐसे में भाजपा लगातार कांग्रेस की गलत नीतियों का विरोध कर रही है और जनता आज सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश भी दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में सुक्खू सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा मनाया आक्रोश दिवस, गोबर और खाली डब्बों के साथ किया प्रदर्शन