कुल्लू: सरवरी स्थित भूतनाथ पुल का रिपेयरिंग कार्य एमओयू साइन होने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. जिसके चलते स्थानीय लोगों में भी विभाग के प्रति रोष है.विभाग के अनुसार फ्रांस की कंपनी के साथ इसका एमओयू साइन किया गया है. इसका निर्माण कार्य भी चालू हो गया है,लेकिन पुल का निर्माण कार्य पूरा ना होने के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है. निर्माण कार्य करने वाली कंपनी ने निर्माण स्थल पर अपना बोर्ड भी लगा दिया है और उसमें 30 मई की अंतिम तिथि भी लिखी गई है.
कंपनी के अनुसार 1 जून को इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा,लेकिन अभी तक कोई भी निर्माण कार्य पुल पर देखने को नहीं मिल पा रहा है. भूतनाथ पुल दिसंबर 2018 को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था.उसके बाद से ही लोगों को पैदल ही सरवरी से ढालपुर, कुल्लू अस्पताल व कॉलेज आना पड़ रहा हैं.