ETV Bharat / state

टैक्सी संचालकों पर कोरोना की मार, कर्ज चुकाने के लिए नहीं पैसे

कोरोना वायरस के चलते मनाली में टैक्सी कारोबारियों का पूरा काम चौपट हो गया है. पिछले चार महीनों से मंदी की मार झेल रहे टैक्सी संचालकों की स्थिति अब ऐसी हो गई है कि अधिकतर टैक्सी संचालकों के पास बैंकों से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

bad impact of corona on taxi operators in manali
फोटो
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:31 PM IST

मनाली: कोरोना वायरस के चलते हिमाचल के पर्यटन स्थल सूने पड़े हुए हैं. प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली साल के बारह महीने पर्यटकों से गुलजार रहा करती थी, लेकिन इस महामारी के चलते पूरे मनाली में सन्नाटा पसरा हुआ है. मनाली के टैक्सी ऑपरेटरों पर भी इसका बूरा असर देखने को मिल रहा है.

मनाली की हिम आंचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन में दो हजार के करीब यात्री वाहन पंजीकृत हैं. कोरोना वायरस के कारण पर्यटन कारोबार ठप होने के कारण टैक्सी का कारोबार पूरी तरह से बंद है. पिछले चार महीनों से मंदी की मार झेल रहे टैक्सी संचालकों की स्थिति अब ऐसी हो गई है कि अधिकतर टैक्सी संचालकों के पास बैंकों से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

मनाली हिम आंचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के सचिव किशोरी ने बताया कि मनाली में कोरोना वायरस के कारण उनका कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. लगभग चार महीने बीतने के बाद भी उनकी जिंदगी पटरी पर नहीं लौट पाई है. उन्होनें कहा कि मनाली के अधिकतर टैक्सी ऑपरेटर मनाली के पर्यटन कारोबार पर ही निर्भर हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के कारण पर्यटन कारोबार प्रभावित होने से सैकड़ों लोगों के परिवारों पर संकट मंडरा रहा है.

हिमाचल प्रदेश टैक्सी यूनियन महासंघ प्रदेशाध्यक्ष मकर ध्वज शर्मा ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर लोग पर्यटन कारोबार से जुड़े हैं और टैक्सियों का अधिकतर कारोबार भी पर्यटन पर ही निर्भर है. ऐसे में कोरोना महामारी के कारण उनका कारोबार बूरी तरह से प्रभावित हुआ है. उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा प्रदेश को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन फिर भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में सेना के तीन जवानों समेत 7 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 121

मनाली: कोरोना वायरस के चलते हिमाचल के पर्यटन स्थल सूने पड़े हुए हैं. प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली साल के बारह महीने पर्यटकों से गुलजार रहा करती थी, लेकिन इस महामारी के चलते पूरे मनाली में सन्नाटा पसरा हुआ है. मनाली के टैक्सी ऑपरेटरों पर भी इसका बूरा असर देखने को मिल रहा है.

मनाली की हिम आंचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन में दो हजार के करीब यात्री वाहन पंजीकृत हैं. कोरोना वायरस के कारण पर्यटन कारोबार ठप होने के कारण टैक्सी का कारोबार पूरी तरह से बंद है. पिछले चार महीनों से मंदी की मार झेल रहे टैक्सी संचालकों की स्थिति अब ऐसी हो गई है कि अधिकतर टैक्सी संचालकों के पास बैंकों से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

मनाली हिम आंचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के सचिव किशोरी ने बताया कि मनाली में कोरोना वायरस के कारण उनका कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. लगभग चार महीने बीतने के बाद भी उनकी जिंदगी पटरी पर नहीं लौट पाई है. उन्होनें कहा कि मनाली के अधिकतर टैक्सी ऑपरेटर मनाली के पर्यटन कारोबार पर ही निर्भर हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के कारण पर्यटन कारोबार प्रभावित होने से सैकड़ों लोगों के परिवारों पर संकट मंडरा रहा है.

हिमाचल प्रदेश टैक्सी यूनियन महासंघ प्रदेशाध्यक्ष मकर ध्वज शर्मा ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर लोग पर्यटन कारोबार से जुड़े हैं और टैक्सियों का अधिकतर कारोबार भी पर्यटन पर ही निर्भर है. ऐसे में कोरोना महामारी के कारण उनका कारोबार बूरी तरह से प्रभावित हुआ है. उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा प्रदेश को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन फिर भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में सेना के तीन जवानों समेत 7 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 121

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.