कुल्लू: भारी बारिश के बाद आनी-बश्ता सड़क दलदल बन गई है. आलम ये है कि सड़क पर वाहन चलाना चुनौती भरा हो गया है. सड़क की बदतर हालत के कारण यहां वाहन फंस रहे.
बता दें कि 12 करोड़ 38 लाख रुपये से आनी-बश्ता सड़क का कायाकल्प हुआ था, जिसकी परतें अब खुलनी शुरू हो गई है और साथ ही बिछाया गया गटका भी उखड़ रहा है.
सड़क की हालत को लेकर लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार आमने सामने आ गए हैं. एक तरफ जहां विभाग ठेकेदार की लापरवाही की बात कह रहा है. वहीं दूसरी ओर ठेकेदार विभाग पर बिल पास न करने का आरोप लगा रहे हैं. विभाग का कहना है कि ठेकेदार काम नहीं कर रहा और उसे पेनल्टी लगा दी गई है.
'दलदल' बनी आनी-बश्ता सड़क, HRTC ने किया रूट डायवर्ट, सेब सीजन पीक पर होने से बागवान परेशान - आरोप प्रत्यारोप
सेब बहुल क्षेत्र जाबन की लाइफ लाइन कहे जाने वाले आनी-रूना-बश्ता मार्ग की हालत किसी छिपी नहीं है. बीते दो साल से करीब 12.38 करोड़ रुपयों से सड़क का कायाकल्प का काम चला था, लेकिन 9 महीने से काम ठप पड़ा है. सेब सीजन से पहले सड़कों को दुरुस्त करने के विभागीय दावे भी खोखले साबित हुए हैं.
कुल्लू: भारी बारिश के बाद आनी-बश्ता सड़क दलदल बन गई है. आलम ये है कि सड़क पर वाहन चलाना चुनौती भरा हो गया है. सड़क की बदतर हालत के कारण यहां वाहन फंस रहे.
बता दें कि 12 करोड़ 38 लाख रुपये से आनी-बश्ता सड़क का कायाकल्प हुआ था, जिसकी परतें अब खुलनी शुरू हो गई है और साथ ही बिछाया गया गटका भी उखड़ रहा है.
सड़क की हालत को लेकर लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार आमने सामने आ गए हैं. एक तरफ जहां विभाग ठेकेदार की लापरवाही की बात कह रहा है. वहीं दूसरी ओर ठेकेदार विभाग पर बिल पास न करने का आरोप लगा रहे हैं. विभाग का कहना है कि ठेकेदार काम नहीं कर रहा और उसे पेनल्टी लगा दी गई है.
दलदल बनी आनी बशता सड़क
सड़क पर फिसल रहे वाहनBody:
उपमंडल आनी के आनी-बश्ता सड़क पर वाहन चलाना चुनौती भरा हो गया है। स्थिति यह है कि सड़क दलदल में बदल गई है। वाहन इसमें फंस रहे और कोई दोबारा यहां से वाहन ले जाने की नहीं सोचता। 12 करोड़ 38 लाख रुपये से आनी-बश्ता सड़क के कायाकल्प की परतें खुलनी शुरू हो गई है। अधिकतर जगहों में नालियां न होने के कारण सारा पानी सड़क में इकठ्ठा होना आम बात है। फलस्वरूप एचआरटीसी प्रबंधन ने इस सड़क पर बसों को भेजना बंद कर दिया है। अब यह बस वाया रूना-जुंडवा होकर दलाश भेजी जा रही है। लोक निर्माण विभाग ठेकेदार पर लापरवाही और ठेकेदार विभाग पर बिल पास न करने का आरोप लगा रहे हैं। बिछाया गया गटका उखड़ रहा है। चित्रकूट के समीप सड़क कीचड़ से सनी हुई है जबकि बिन्थ के पास सड़क में चिकनी मिट्टी होने से बसें और अन्य वाहन फिसल रहे हैं। विभाग का कहना है कि ठेकेदार काम नहीं कर रहा। उसे पेनल्टी लगा दी गई है। ठेकेदार का कहना है कि किए गए काम का पूरा भुगतान नहीं हुआ है। सेब बहुल क्षेत्र जाबन की लाइफ लाइन कहे जाने वाले आनी-रूना-बश्ता मार्ग की हालत किसी छिपी नहीं है। बीते दो साल से करीब 12.38 करोड़ रुपयों से सड़क का कायाकल्प का काम चला था। काम नौ माह से ठप पड़ा है। सेब सीजन से पहले सड़कों को एकदम दुरुस्त करने के विभागीय दावे भी खोखले ही साबित हुए हैं।
सेब सीजन से पहले दुरुस्त नहीं हुई सड़क
संदीप कुमार, गुरदयाल, नरेश कुमार, विक्की ,गुड्डू , विकास व राम दास सहित सैकड़ों लोगों का कहना है कि सेब सीजन रफ्तार पकड़ता जा रहा है। सेब सीजन से पहले सड़कों को दुरुस्त करने के लोक निर्माण विभाग के दावे और तैयारियां हवा साबित हुई हैं। ऐसे में इस सड़क की बदतर हालात को देखते हुए लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
बॉक्स
आनी-बश्ता सड़क के निगाली कैंची से आगे खराब होने की सूचना मिलने के बाद इसे तुरंत ठीक करने के निर्देश एसडीओ और जेई को दे दिए गए हैं। काम में देरी पर ठेकेदार को पेनल्टी लगा दी गई है।
पासंग नेगी, एक्सइएन लोक निर्माण विभाग निरमंड डिविजन
Conclusion:बॉक्स
सड़कों की हालत सही नहीं है। मैंने लोक निर्माण विभाग के सभी एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को समस्या न हो, इसलिए सड़कों की जरूरी मरम्मत जल्द की जाए।
चेत सिंह, एसडीएम आनी