मनाली: रोहतांग मार्ग के राहनीनाला में हिमखण्ड गिरने से किसानों और बागवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस दौरान लाहौल जा रहे किसानों व बागवानों का काफिला मढ़ी में घण्टों रुका रहा. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मनाली से गई 55 गाड़ियों को मढ़ी में रोक दिया .
हिमस्खलन की सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मढी से राहनीनाला रवाना हुई. लगभग सात घण्टों बाद बीआरओ ने हिमस्खलन को हटाकर सड़क बहाल की. सड़क बहाल होने के बाद प्रशासन ने काफिले को मढ़ी से आगे भेजा. रोहतांग दर्रे में मौसम खराब होने से आने जाने वाले लोगों की दिक्कत बढ़ गई है. मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग दर्रे में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है.
सरकार से अनुमति मिलते ही कुल्लू मनाली फंसे लाहौल के सैंकड़ों किसानों व बागवानों ने घरों का रुख किया है. बीआरओ कमांडर उमा शंकर ने बताया कि सुबह के समय राहनीनाला में हिमस्खलन होने से रोहतांग मार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसे बहाल कर लिया गया है.
मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि रोहतांग दर्रे में वाहनों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी. उन्होंने बताया कि आज मनाली से बागवानों व किसानों का चौथा काफिला लाहौल रवाना हुआ है.