कुल्लू: प्रदेश के नेशनल बॉडी बिल्डर विश्वजीत भानू पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. कुल्लू अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है. बॉडी बिल्डर विश्वजीत भानू की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हमलावरों को सुराग अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है. विश्वजीत भानू शाढ़ाबाई में असैसरी और टायर की दुकान चलाते हैं. रात के करीब आठ बजे भानु दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान कुछ लोग रॉड और बेसबाल के डंडे लेकर दुकान में घुस गए और भानू को पीटकर फरार हो गए. हमले के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भानू को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ एएफआईआर दर्ज कर ली है. डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हमला करने वालों की धरपकड़ करने में जुट गई है.