कुल्लू : जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग अब पर्यटकों के लिए एक बार फिर से बहाल हो गई है. वहीं, अटल टनल के बहाल होते ही पर्यटकों ने टनल के नॉर्थ पोर्टल व हाउस पोर्टल में बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती की, और इस नजारे को अपने कैमरे में भी कैद किया. वही, पर्यटकों ने नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू में बर्फ के बीच स्कीइंग का भी लुत्फ उठाया.
ताजा बर्फबारी से खुश है पर्यटन कारोबारी
ताजा बर्फबारी के बाद लाहौल और मनाली के पर्यटन कारोबारी काफी उत्साहित हैं. अंदाजा जा रहा है कि बर्फ देखने की चाह में आने वाले दिनों में देश-विदेश के काफी अधिक संख्या में पर्यटक कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले का रुख करेंगे. इसके साथ HRTC की बस सेवा भी अटल टनल होकर शुरू हो गई है. बस सेवा शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. गौर रहे कि बर्फबारी के बाद HRTC ने अटल टनल होकर बस सेवा को रोक दिया था.
HRTC की बस सेवा शुरु
HRTC केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि साफ मौसम और सड़क की हालत सुधरने के बाद गुरुवार से केलांग और कुल्लू के बीच बस सेवा शुरू कर दी है. केलांग से कुल्लू के लिए बस सुबह 10.30 बजे रवाना होगी. कुल्लू से केलांग के लिए बस सुबह दस बजे चलेगी. उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत को देखते हुए अन्य रूटों पर भी सेवाएं शुरू की जाएंगी.
ये भी पढ़े:- हिमाचल के लिए गर्व की बात: टीबी उन्मूलन में लाहौल स्पीति को देशभर में मिला दूसरा स्थान