कुल्लू: जिला परिषद के मंडलगढ़ वार्ड की सड़कें अब चकाचक होगी. इसके लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 33.5 करोड़ की राशि मंजूर हुई है. वार्ड की रामशिला से भेखली, बनोगी-ब्यासर, ब्यासर-शिरढ़-रायसन सड़कों को चौड़ा भी किया जाएगा.
इसके लिए केंद्र सरकार ने राशि को स्वीकृत कर दिया है. इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंडलगढ़ वार्ड से जिप सदस्य एवं प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मंजरी नेगी ने की. मंजूरी नेगी ने कहा कि वार्ड का विभिन्न योजनाओं के तहत कायाकल्प किया जाएगा. इसके अलावा सीसे स्कूल डुघीलग के नए भवन निर्माण पर 3.28 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. वार्ड की पिछलीहार पेयजल योजना के तहत 11 करोड़ की लागत से फोजल और इसके आसपास की पंचायतों को सुविधा मिलेगी.
साथ ही जिप वार्ड में केंद्र सरकार की जल जीवन योजना के तहत ढाई करोड़ की लागत से हर घर को स्वच्छ पेयजल की सुविधा दी जाएगी. उठाऊ सिंचाई योजना के अंतर्गत बंदरोल-बनोगी और नहलाच के लोगों के खेतों को भी पानी मिलेगा.
जिप सदस्य मंजरी नेगी ने कहा कि 75 लाख की लागत से बबेली-जिंदौड़ सड़क का भी कायाकल्प किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार विकास को गति दे रही है. मंजरी नेगी ने मुख्यमंत्री का फलाण पंचायत में डिस्पेंसरी, बाशिंग में हाई स्कूल को सीसे के लिए अपग्रेड करने और डुपकन-फलाण सड़क के निर्माण के लिए चार करोड़ की राशि मंजूर करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें: बिजली विभाग की लापरवाह उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई, बिल न भरने पर कनेक्शन काटने की तैयारी