आनीः पंचायत चुनावों के लिए छंटनी के बाद आनी उप मंडल के जिला परिषद और पंचायत समिति पदों के लिए चुनाव आयोग को प्राप्त हुए सभी नामांकन स्वीकृत किए गए हैं. प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड सदस्यों के नामांकनों की छंटनी भी की गई है. इसमें निरमंड खंड के सभी नामांकन सही पाए गए हैं.
आनी ब्लॉक के नामांकन की छटनी
आनी ब्लॉक के प्रधान का एक, उप-प्रधान पद का एक और वार्ड सदस्य पदों के दो नामांकन रद्द किए गए हैं. लगौटी पंचायत में प्रधान पद के एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया है. करशैईगाड पंचायत के उप-प्रधान पद के लिए एक नामांकन अस्वीकृत किया गया है. फनौटी और विनण पंचायत में वार्ड सदस्यों के 1-1 नामांकन अस्वीकृत हुए हैं.
जिला परिषद के लिए 30 नामांकन
जिला परिषद के लिए कुल 30 नामांकन प्राप्त हुए हैं. इसी तरह पंचायत समिति आनी के लिए 75 और पंचायत समिति निरमंड के लिए 70 प्रत्याशियों ने दावेदारी जताई है. छंटनी के बाद निरमंड में प्रत्याशियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां प्रधान पद के लिए 185, उप-प्रधान पद के लिए 184 और वार्ड सदस्यों के लिए 543 उम्मीद्वारों ने नामांकन भरा है.
आनी में प्रधान पद के लिए 218 प्रत्याशी
आनी में प्रधान पद के लिए एक नामांकन रद्द होने के बाद अब 218 प्रत्याशी, उप-प्रधान पद का भी एक नामांकन अस्वीकृत होने के बाद 261 उम्मीदवार और वार्ड सदस्यों के दो नामांकन रद्द होने के बाद 522 उम्मीदवार बाकी हैं. 6 जनवरी को नाम वापिस लेने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी. आनी के एसडीओ चेत सिंह का कहना है कि नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद 6 जनवरी को प्रत्याशी नाम वापिस ले सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः DPRO कुल्लू ने किया कोरोना योद्धाओं के सम्मान में लघु डॉक्यूमेंट्री का किया विमोचन