ETV Bharat / state

PM के दौरे को लेकर मनाली में बंद हुई साहसिक गतिविधियां, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी - अटल टनल उद्घाटन

मनाली में तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल के उद्घाटन के लिए कुल्लू आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियां बंद कर दी हैं

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:09 AM IST

कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्टूबर के दौरे को देखते हुए पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियां बंद कर दी हैं. ऐसे में सैलानी तीन अक्टूबर तक पैराग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे.

पुलिस की ओर से पर्यटकों को सोलंगनाला व मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में नहीं जाने को कहा गया है. पुलिस ने लोगों से इसको लेकर एक अपील भी की है. सुरक्षा के लिहाज से किरायेदार, मजदूर, हॉकर व पर्यटकों का पुलिस वेरिफिकेशन करने को कहा गया है.

वीडियो

मनाली में तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल के उद्घाटन के लिए कुल्लू आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के तीन अक्टूबर के दौरे के दौरान कुल्लू-मनाली क्षेत्र में किसी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या ड्रोन का इस्तेमाल न करें.

इसके साथ साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग इत्यादि का संचालन न करें. पर्यटकों से आह्वाहन किया गया है कि वे सोलंगनाला या मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में न जाएं, जो लोग सोलंगनाला के कार्यक्रम में भाग लेंगे. वह सुबह 10 से 12 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वालों को अपने साथ पहचानपत्र भी लाना होगा.

सोलंगनाला कार्यक्रम में कोई रिमोट उपकरण, रिमोट कार चाबी, बैग आदि न लाएं. कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले सभी लोग फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सोलंगनाला कार्यक्रम में सिर्फ अधिकृत लोग ही आएंगे. ड्राइवर व अन्य अनाधिकृत स्टाफ पार्किंग एरिया तक ही सीमित रहेंगे.

कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्टूबर के दौरे को देखते हुए पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियां बंद कर दी हैं. ऐसे में सैलानी तीन अक्टूबर तक पैराग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे.

पुलिस की ओर से पर्यटकों को सोलंगनाला व मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में नहीं जाने को कहा गया है. पुलिस ने लोगों से इसको लेकर एक अपील भी की है. सुरक्षा के लिहाज से किरायेदार, मजदूर, हॉकर व पर्यटकों का पुलिस वेरिफिकेशन करने को कहा गया है.

वीडियो

मनाली में तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल के उद्घाटन के लिए कुल्लू आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के तीन अक्टूबर के दौरे के दौरान कुल्लू-मनाली क्षेत्र में किसी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या ड्रोन का इस्तेमाल न करें.

इसके साथ साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग इत्यादि का संचालन न करें. पर्यटकों से आह्वाहन किया गया है कि वे सोलंगनाला या मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में न जाएं, जो लोग सोलंगनाला के कार्यक्रम में भाग लेंगे. वह सुबह 10 से 12 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वालों को अपने साथ पहचानपत्र भी लाना होगा.

सोलंगनाला कार्यक्रम में कोई रिमोट उपकरण, रिमोट कार चाबी, बैग आदि न लाएं. कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले सभी लोग फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सोलंगनाला कार्यक्रम में सिर्फ अधिकृत लोग ही आएंगे. ड्राइवर व अन्य अनाधिकृत स्टाफ पार्किंग एरिया तक ही सीमित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.