कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना संकट के बीच भी लगातार पुलिस की टीम अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कस रही है. पतलीकूल में भी पुलिस की टीम ने अवैध खनन करने के आरोप में दो ट्रैक्टर चालकों से जुर्माना वसूला है.
पुलिस ने कसा शिकंजा
पुलिस को व्यास नदी में अवैध खनन को लेकर सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम पतलीकूल के पास नदी किनारे पहुंची और मौके पर दो ट्रैक्टर पकड़े. गौर रहे कि जिला कुल्लू में व्यास नदी किनारे लगातार अवैध खनन को खनन माफिया अंजाम देते आए हैं. इस पर खनन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है. हालांकि पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नकेल कसती है, लेकिन इसके कुछ समय बाद फिर से यहां पर माफिया अपने कार्य को अंजाम देने लगते हैं.
पुलिस की कार्रवाई जारी
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने कहा कि दो ट्रैक्टर के चालान किए गए हैं, जबकि पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को हिदायत दी गई है कि अगर फिर से इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: HPPSC ऑनलाइन करेगा डॉक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन, प्रवक्ता न्यू की भर्ती से नियम होगा लागू