कुल्लू: नशे के खिलाफ जिला पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है जिसके तहत कुल्लू जिला के प्रवेश द्वार पर नाकाबंदी के दौरान मुंबई के एक युवक को 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के अनुसार बजौरा में चेकिंग में 25 वर्षीय प्रणब मोरे निवासी सेवागिरी सोसाइटी संजय गांधी नगर विक्रोली पार्क वेस्ट मुंबई के कब्जे से 900 ग्राम चरस बरामद की गई. वहीं पुलिस ने वेस्ट मुंबई के प्रणब मोरे के खिलाफ भुंतर थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डीएसपी हेड क्वार्टर प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है, जिसके तहत विभिन्न जगह पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. नशा तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस का अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुंबई के 25 वर्षीय प्रणब मोरे को नाकाबंदी में वाहनों की चेकिंग के दौरान 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: महिला उपप्रधान को पड़ोसियों ने आंगन में घसीटा...पिटाई का वीडियो भी किया वायरल
उन्होंने कहा कि पुलिस शुक्रवार को प्रणब मोरे को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस रिमांड में प्रणब मोरे से पूछताछ की जाएगी कि यह चरस उसने कहां से खरीदी थी और कहां इसकी सप्लाई करने जा रहा था.
ये भी पढ़ें: रात को उठकर बाथरूम गई नाबालिग का किया किडनैप, दुष्कर्म के बाद दरवाजे पर छोड़ गए आरोपी