मनाली: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम जारी है. इस मुहिम में पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिल रही है. मनाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 680 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चरस के साथ गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मोनू कुमार निवासी गांव पिडोरे जहांगीपुर शामली यूपी के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पतलीकूहल थाने का एक पुलिस दल जब नग्गर की तरफ गश्त पर था तो इस दौरान बनौन मोड़ के पास एक युवक को शक के आधार पर रोका गया. जब उसे तलाशी के लिए रोका गया तो वह घबराने लगा. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 680 ग्राम चरस बरामद हुई. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: न खाने को चारा और न पीने को पानी, भारी बर्फबारी के बीच ठंड में ठिठुरने को मजबूर बेसहारा