ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश: जरी में नेपाली मूल की युवती से मारपीट, बचाव में गए मीडियाकर्मियों पर भी हमला, पुलिस पर होटल मालिक का साथ देने का आरोप

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से ऐसा मामला सामने आया है जिसने देवभूमि को शर्मसार किया है. यहां होटल मालिक और उसके सहयोगियों ने एक नेपाली मूल की लड़की के साथ मारपीट की है. बता दें कि बीच बचाव करने गए मीडियाकर्मियों पर भी होटल मालिक ने हमला कर दिया. मीडियाकर्मियों ने आरोप लगाया कि पुलिस भी होटल मालिक और उसके साथियों का साथ देती दिखाई दी. पढ़ें पूरी खबर... (Nepali girl assaulted in Kullu).

Nepali girl assaulted in Kullu
जरी में नेपाली मूल की युवती से मारपीट
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 4:44 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण के जरी में नेपाली मूल की युवती से मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कुल्लू पुलिस की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है. वीडियो में एक होटल मालिक का परिवार एक युवती को पीट रहा था और वहां से गुजर रही मीडिया की टीम ने जब यह वारदात देखी तो वो भी बीच-बचाव में गई, लेकिन होटल मालिक व उनके सहयोगियों ने मीडिया टीम के साथ भी मारपीट कर डाली. मीडिया टीम में शामिल दिल्ली के राजेश खत्री, परवीन, राहुल, रिवुल व हरिनिवास ने बताया कि हिमाचल प्रदेश 'खौफ' का प्रदेश बन गया है.

जरी कुल्लू थाना इलाके में नेपाली लड़की के साथ सरेआम मारपीट की गई. मीडियाकर्मियों का आरोप है कि इस वारदात को अंजाम देने वालों में होटल मालिक और उसका बेटा भी शामिल थे. उनका कहना है कि यह वारदात शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है. उस वक्त मीडियाकर्मियों की एक टीम भी मौके से गुजर रही थी. नेपाली लड़की के साथ मारपीट होते देख मीडियाकर्मी रुके और बीच बचाव कराने के साथ वीडियो बनाने लगे तो होटल मालिक ने मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़ित लड़की और मीडियाकर्मियों की सुनने के बजाए होटल मालिक और उसके साथियों का साथ देती दिखाई दी.

Nepali girl assaulted in Kullu
नेपाली मूल की युवती से मारपीट.

मीडिया टीम में शामिल दिल्ली के राजेश खत्री, परवीन, राहुल, रिवुल व हरिनिवास ने बताया कि जांच में पता चला कि पीड़ित लड़की कुछ हफ्ते पहले नेपाल से भारत घूमने अपनी एक फ्रेंड के साथ आई थी, जोकि बीते 2 हफ्ते से लापता है. उसे आखिरी बार उक्त होटल के एक स्टाफ के साथ देखा गया था. शनिवार को जब पीड़ित लड़की अपनी फ्रेंड के बारे में जानकारी लेने होटल पहुंची तो गेट पर ही पहले उसे रोक लिया गया और फिर बदसलूकी करते हुए स्टाफ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं लड़की को होटल मालिक और उसके बेटे ने भी बीच सड़क पर पीटा.

Nepali girl assaulted in Kullu
पीड़ित लड़की ने जरी कुल्लू थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

फिलहाल पीड़ित लड़की ने जरी कुल्लू थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही मीडियाकर्मियों ने भी जान से मारने की धमकी देने के संबंध में लिखित शिकायत पुलिस को दी है. जिससे देखते हुए शनिवार रात पुलिस ने मीडियाकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराई और उनके रात में ठहरने का इंतजाम किया, ताकि किसी तरह का नुकसान आरोपी होटल मालिक मीडियाकर्मियों को ना पहुंचा सके. वहीं, ASP कुल्लू ने बताया कि दोनों तरफ से क्रॉस FIR दर्ज हुई है और मामले की जांच की जा रही है.

Nepali girl assaulted in Kullu
पीड़ित नेपाली युवती.

प्रेस क्लब कुल्लू ने की कड़े शब्दों में निंदा: इस पूरे घटना की प्रेस क्लब कुल्लू ने कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं जहां यहां के पर्यटन को प्रभावित करती हैं वहीं, मीडियाकर्मियों से मारपीट सहन नहीं होगी. उन्होंने चिंता जाहिर की है कि इस मामले में क्रॉस FIR कैसे हुई, जबकि होटल मालिक द्वारा ही पिटाई की गई. उन्होंने मांग की है कि मामले की सही जांच करें और दोषियों को सजा दी जाए.

Nepali girl assaulted in Kullu
बीच बचाव करने गए मीडियाकर्मियों पर भी होटल मालिक ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- Call Girl के नाम से युवती का अश्लील फोटो वायरल, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कराया मामला दर्ज

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण के जरी में नेपाली मूल की युवती से मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कुल्लू पुलिस की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है. वीडियो में एक होटल मालिक का परिवार एक युवती को पीट रहा था और वहां से गुजर रही मीडिया की टीम ने जब यह वारदात देखी तो वो भी बीच-बचाव में गई, लेकिन होटल मालिक व उनके सहयोगियों ने मीडिया टीम के साथ भी मारपीट कर डाली. मीडिया टीम में शामिल दिल्ली के राजेश खत्री, परवीन, राहुल, रिवुल व हरिनिवास ने बताया कि हिमाचल प्रदेश 'खौफ' का प्रदेश बन गया है.

जरी कुल्लू थाना इलाके में नेपाली लड़की के साथ सरेआम मारपीट की गई. मीडियाकर्मियों का आरोप है कि इस वारदात को अंजाम देने वालों में होटल मालिक और उसका बेटा भी शामिल थे. उनका कहना है कि यह वारदात शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है. उस वक्त मीडियाकर्मियों की एक टीम भी मौके से गुजर रही थी. नेपाली लड़की के साथ मारपीट होते देख मीडियाकर्मी रुके और बीच बचाव कराने के साथ वीडियो बनाने लगे तो होटल मालिक ने मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़ित लड़की और मीडियाकर्मियों की सुनने के बजाए होटल मालिक और उसके साथियों का साथ देती दिखाई दी.

Nepali girl assaulted in Kullu
नेपाली मूल की युवती से मारपीट.

मीडिया टीम में शामिल दिल्ली के राजेश खत्री, परवीन, राहुल, रिवुल व हरिनिवास ने बताया कि जांच में पता चला कि पीड़ित लड़की कुछ हफ्ते पहले नेपाल से भारत घूमने अपनी एक फ्रेंड के साथ आई थी, जोकि बीते 2 हफ्ते से लापता है. उसे आखिरी बार उक्त होटल के एक स्टाफ के साथ देखा गया था. शनिवार को जब पीड़ित लड़की अपनी फ्रेंड के बारे में जानकारी लेने होटल पहुंची तो गेट पर ही पहले उसे रोक लिया गया और फिर बदसलूकी करते हुए स्टाफ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं लड़की को होटल मालिक और उसके बेटे ने भी बीच सड़क पर पीटा.

Nepali girl assaulted in Kullu
पीड़ित लड़की ने जरी कुल्लू थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

फिलहाल पीड़ित लड़की ने जरी कुल्लू थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही मीडियाकर्मियों ने भी जान से मारने की धमकी देने के संबंध में लिखित शिकायत पुलिस को दी है. जिससे देखते हुए शनिवार रात पुलिस ने मीडियाकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराई और उनके रात में ठहरने का इंतजाम किया, ताकि किसी तरह का नुकसान आरोपी होटल मालिक मीडियाकर्मियों को ना पहुंचा सके. वहीं, ASP कुल्लू ने बताया कि दोनों तरफ से क्रॉस FIR दर्ज हुई है और मामले की जांच की जा रही है.

Nepali girl assaulted in Kullu
पीड़ित नेपाली युवती.

प्रेस क्लब कुल्लू ने की कड़े शब्दों में निंदा: इस पूरे घटना की प्रेस क्लब कुल्लू ने कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं जहां यहां के पर्यटन को प्रभावित करती हैं वहीं, मीडियाकर्मियों से मारपीट सहन नहीं होगी. उन्होंने चिंता जाहिर की है कि इस मामले में क्रॉस FIR कैसे हुई, जबकि होटल मालिक द्वारा ही पिटाई की गई. उन्होंने मांग की है कि मामले की सही जांच करें और दोषियों को सजा दी जाए.

Nepali girl assaulted in Kullu
बीच बचाव करने गए मीडियाकर्मियों पर भी होटल मालिक ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- Call Girl के नाम से युवती का अश्लील फोटो वायरल, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कराया मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.