कुल्लू: जिला कुल्लू में बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति को क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. क्वारंटाइन की अनुपालना के लिए कुल्लू में कुल 1334 टीमों का गठन किया गया है. जिला के विभिन्न भागों में 898 क्वारंटाइन स्थलों को चिन्हित किया गया है.
डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर गठित कमेटियों में नियुक्त 4 सदस्यों में एक आशा कार्यकर्ता, स्थानीय अध्यापक के साथ 3 अन्य सदस्य गैर सरकारी संबंधित क्षेत्र से होंगे. पंचायत स्तर पर समितियों में प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सचिव समिति के सदस्य होंगे. समितियों की निगरानी संबंधित विकासखंड के अधिकारी करेंगे और एसडीएम को सूचित करेंगे.
डॉक्टर ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में बाहरी राज्यों और प्रदेश के विभिन्न जिलों व क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की मेडिकल जांच और व्यक्ति का पूरा विवरण कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में किया जा रहा है. कुल 900 व्यक्ति क्वारंटाइन किए गए हैं और बाहरी राज्यों से जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्ति का स्थानीय लोगों को भी सम्मान करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वह भी कोरोना योद्धा हैं, जो आइसोलेशन में रहकर अपने आपको परिवार, समाज व देश को कोरोना वायरस से बचाने में मदद कर रहे हैं. कुल्लू में भी कई निर्माण कार्यों को भी मंजूरी दी गई है.
700 कश्मीरी मजदूरों को भेजा गया घर
डीसी कुल्लू ने बताया कि जिला में फंसे हुए लोगों को भी उनके घर वापस भेजा जा रहा है. इसके साथ ही जिला में फंसे कश्मीर के मजदूरों को भी उनके घर वापस भेजा जा रहा है. जम्मू कश्मीर के 700 से अधिक लोगों को उनके राज्य वापस भेजा गया है. इसके साथ ही अन्य आवेदन करने वाले लोगों को भी नियमानुसार भेजा जाएगा.