कुल्लू: जमीनी विवाद को लेकर कुल्लू के बंजार में दो गुट आपस में भिड़ गए. लात-घूसे चलते देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है कि ये मारपीट जमीनी विवाद को लेकर हुई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है.
बताजा जा रहा है कि सैंज में टैक्सी यूनियन और सैंज निवासी तारा देवी के बीज जमीन विवाद चला हुआ था, लेकिन गुरुवार शाम को यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. जानकारी के मुताबिक एक टिप्पर विवादित भूमि पर पत्थर उतार रहा था, जिस पर कुछ लोगों ने उसे खाली करने से रोक दिया और वहां बने शेड को उखाना शुरू कर दिया. बस इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
आपसी कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई. जमीन मालिक और टैक्सी यूनियन के लोगों ने एक दूसरे पर डण्डे, पत्थर और लोहे की रॉड से हमला करना शुरू कर दिया. टैक्सी स्टैंड पर चीख पुकारों के बीच भगदड़ मच गई. इस पूरी घटना में कई लोग खून से लथपथ नजर आए, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.
डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने बताया कि दो गुटों के बीच हुए झगड़े में 8 लोग घायल हुए हैं. जिनका मेडिकल करवाया जा रहा है. दोनों पक्षों की ओर क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.