कुल्लूः उपमंडल आनी की तलूणा पंचायत में पीने के पानी की पाइप में मरा हुआ सांप निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस तरह की घटना पेश आने के चलते ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग से भी इसकी शिकायत की है.
जानकारी के अनुसार तलुणा पंचायत के मातला गांव में बीते दिन से पानी नहीं आ रहा था. जब 2 दिनों से लोगों के घरों में पानी नहीं आया तो ग्रामीण अपने स्तर पर ही पानी की पाइपों को ठीक करने में जुट गए. जब एक जगह पर पाइपों में ब्लॉकेज नजर आई तो ग्रामीणों ने उस पाइप को वहां से खोल दिया.
पाइप के खोलते ही लोगों के होश उड़ गए जब पाइप के अंदर करीब 5 फुट लंबा सांप घुसा हुआ था. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी की पाइप से बाहर निकाला और उसके बाद उस सांप को दूर ले जाकर दफना दिया गया.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनों से पानी की समस्या के चलते जब ग्रामीणों ने पाइप को खोली तो वहां मरा हुआ सांप पाया गया, हालांकि इससे पहले पाइप से थोड़ा-थोड़ा पानी आ रहा था. जिसे ग्रामीणों ने भी अपने घर में प्रयोग किया है.
ऐसे में ग्रामीणों आशंका बनी हुई है कि कहीं इस पानी में सांप का जहर तो नहीं मिल गया होगा. ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली पर भी रोष जताते हुए कहा कि यहां पानी के स्टोरेज टैंक खुले में पड़े हुए रहते हैं. जिसके चलते कोई भी पशु-पक्षी पानी के अंदर आसानी से घुस जाता है.