ETV Bharat / state

बनाउगी गांव में बारिश से गिरा मकान, 5 लाख का नुकसान

मंगलवार को कुल्लू की गाड़ापारली पंचायत के बनाउगी गांव में भारी बारिश के कारण चार कमरों का एक मकान ढह गया. हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन चार कमरों का मकान ढहने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया.

मकान गिरा
मकान गिरा
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 11:07 AM IST

कुल्लू: राजधानी शिमला के साथ-साथ कुल्लू में भी अब मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले कुछ दिनों से कुल्लू में बरसात हो रही है. वहीं, मंगलवार को कुल्लू की गाड़ापारली पंचायत के बनाउगी गांव में भारी बारिश के कारण चार कमरों का एक मकान ढह गया.

गनीमत रही कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन चार कमरों का मकान ढहने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया. राजस्व विभाग की ओर से पटवारी ने मौके पर जाकर हालातों का जायजा लिया और घटना की रिपोर्ट तैयार की. जानकारी के अनुसार इलाके में भारी बारिश होने के बाद घर के पास भूस्खलन हो गया. भूस्खलन से प्रेम सिंह का चार कमरों का मकान गिर गया.

प्रेम चंद के परिवार के पांच सदस्यों ने पशुओं का चारा रखने के लिए बनाए हुए पड़ाछे (शेड) में शरण ली है. मानसून के चलते कई अन्य इलाकों में अभी भी भूस्खलन के चलते घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है.

इस संबंध में गाड़ापारली पंचायत के प्रधान भाग चंद ने कहा कि बनाउगी गांव में चार कमरों का मकान गिर गया है. स्थिति का जायजा लेने के लिए उपतहसील सैंज से पटवारी जोगिंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिती का जायजा लिया. मकान पूरी तरह से टूट चूका है. उन्होंने कहा कि प्रेम सिंह गरीब परिवार से संबंध रखता है. प्रशासन की ओर से मकान मालिक की जल्द सहायता की जानी चाहिए. वहीं, प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम को भी मानसून में बारिश से होने वाले नुकसान को देखते हुए अलर्ट रहने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर की रिस्पा खड्ड में आई बाढ़

कुल्लू: राजधानी शिमला के साथ-साथ कुल्लू में भी अब मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले कुछ दिनों से कुल्लू में बरसात हो रही है. वहीं, मंगलवार को कुल्लू की गाड़ापारली पंचायत के बनाउगी गांव में भारी बारिश के कारण चार कमरों का एक मकान ढह गया.

गनीमत रही कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन चार कमरों का मकान ढहने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया. राजस्व विभाग की ओर से पटवारी ने मौके पर जाकर हालातों का जायजा लिया और घटना की रिपोर्ट तैयार की. जानकारी के अनुसार इलाके में भारी बारिश होने के बाद घर के पास भूस्खलन हो गया. भूस्खलन से प्रेम सिंह का चार कमरों का मकान गिर गया.

प्रेम चंद के परिवार के पांच सदस्यों ने पशुओं का चारा रखने के लिए बनाए हुए पड़ाछे (शेड) में शरण ली है. मानसून के चलते कई अन्य इलाकों में अभी भी भूस्खलन के चलते घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है.

इस संबंध में गाड़ापारली पंचायत के प्रधान भाग चंद ने कहा कि बनाउगी गांव में चार कमरों का मकान गिर गया है. स्थिति का जायजा लेने के लिए उपतहसील सैंज से पटवारी जोगिंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिती का जायजा लिया. मकान पूरी तरह से टूट चूका है. उन्होंने कहा कि प्रेम सिंह गरीब परिवार से संबंध रखता है. प्रशासन की ओर से मकान मालिक की जल्द सहायता की जानी चाहिए. वहीं, प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम को भी मानसून में बारिश से होने वाले नुकसान को देखते हुए अलर्ट रहने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर की रिस्पा खड्ड में आई बाढ़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.