ETV Bharat / state

कुल्लू: वैन चोरी मामले में 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू के लारजी में बीते दिनों लोहे की गाड़ी चुरा कर भाग रहे युवकों के मामले में अब पुलिस ने तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया हैं. चोरी की गाड़ी में घटना को अंजाम देते थे. तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.

photo
फोटो.
author img

By

Published : May 1, 2021, 6:23 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के लारजी में बीते दिनों लोहे के गाडर चुरा कर भाग रहे युवकों के मामले में अब पुलिस ने तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. युवक चोरी की वैन में गाडर चुरा कर भाग रहे थे और उस वैन में एक मोटरसाइकिल का नंबर लगा हुआ था. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि पकड़े गए युवक ने किसी अन्य व्यक्ति से यह वैन ली थी.

वहीं, इस मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी भी चोरी के वाहनों को खरीदने बेचने का धंधा करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. बीते दिन पुलिस की टीम ने लोहे के गाडर चुराने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया था.

वहीं, आरोपी युवक खेवे राम से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी खेबे राम ने राजमल नाम के व्यक्ति से यह गाड़ी ली थी. राजमल में उस गाड़ी का इंजन नंबर व चेसिस नंबर बदला था. आगे की जांच में यह पता चला कि राजमल ने इस चोरी की वैन को हेतराम से लिया था और उसने इसे किसी बालेराम नामक व्यक्ति से लिया था.

ये सभी आरोपी गैंग के सदस्य हैं जो चोरी के वाहनों को लेते हैं और उन्हें आगे बेचते हैं. राजमल इस मामले में प्रमुख गए और वह वाहनों को चुरा लेता है और उन्हें संशोधित करता है. उसने बालू से मोटरसाइकिल की चोरी भी की थी. जो पुलिस ने अब बरामद कर ली है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजमल, राजू, हेत राम और बाले राम के रूप में हुई है. सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कागजों में हिल्स क्वीन के किराएदार हैं वीरेंद्र सहवाग, गाड़ी की रजिस्ट्रेशन के लिए लगाई शिमला की रेंट डीड

कुल्लू: जिला कुल्लू के लारजी में बीते दिनों लोहे के गाडर चुरा कर भाग रहे युवकों के मामले में अब पुलिस ने तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. युवक चोरी की वैन में गाडर चुरा कर भाग रहे थे और उस वैन में एक मोटरसाइकिल का नंबर लगा हुआ था. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि पकड़े गए युवक ने किसी अन्य व्यक्ति से यह वैन ली थी.

वहीं, इस मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी भी चोरी के वाहनों को खरीदने बेचने का धंधा करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. बीते दिन पुलिस की टीम ने लोहे के गाडर चुराने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया था.

वहीं, आरोपी युवक खेवे राम से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी खेबे राम ने राजमल नाम के व्यक्ति से यह गाड़ी ली थी. राजमल में उस गाड़ी का इंजन नंबर व चेसिस नंबर बदला था. आगे की जांच में यह पता चला कि राजमल ने इस चोरी की वैन को हेतराम से लिया था और उसने इसे किसी बालेराम नामक व्यक्ति से लिया था.

ये सभी आरोपी गैंग के सदस्य हैं जो चोरी के वाहनों को लेते हैं और उन्हें आगे बेचते हैं. राजमल इस मामले में प्रमुख गए और वह वाहनों को चुरा लेता है और उन्हें संशोधित करता है. उसने बालू से मोटरसाइकिल की चोरी भी की थी. जो पुलिस ने अब बरामद कर ली है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजमल, राजू, हेत राम और बाले राम के रूप में हुई है. सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कागजों में हिल्स क्वीन के किराएदार हैं वीरेंद्र सहवाग, गाड़ी की रजिस्ट्रेशन के लिए लगाई शिमला की रेंट डीड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.