ETV Bharat / state

आनी: लझेरी पंचायत के डीम और छलाली गांव में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने - एसडीएम आनी चेतसिंह

लझेरी पंचायत के डीम व छलाली गांव में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा बिल्कुल नहीं डरें, सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि लझेरी पंचायत के दो वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा, ताकि लोगों की आवाजाही अनावश्यक रूप से इधर उधर न हो और संक्रमण फैलने के खतरे को रोका जा सके.

kullu
फोटो
author img

By

Published : May 11, 2021, 1:45 PM IST

कुल्लू: आनी खण्ड की लझेरी पंचायत के डीम व छलाली गांव में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया. हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऐड के साथ कोरोना संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट कर दिया है.

टीम ने गांव डीम व छलाली से 34 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर आईजीएमसी भेजा था. जिनमें से 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

युवा कर रहे गांव को सेनिटाइज

डीम और छलाली में कोरोना के मामले आने के बाद गांव के युवा समय-समय पर क्षेत्र को सेनिटाइज कर रहे हैं. बता दें कि लझेरी पंचायत के उप प्रधान प्रताप ठाकुर ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को गांव में कई लोगों के बीमार होने सूचना दी थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर लोगों की जांच की, जिसमें 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

लझेरी पंचायत के दो वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा:

एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा बिल्कुल नहीं डरें, सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि लझेरी पंचायत के दो वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा, ताकि लोगों की आवाजाही अनावश्यक रूप से इधर उधर न हो और संक्रमण फैलने के खतरे को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा: अज्ञात बीमारी की वजह से मर रहीं हैं भेड़-बकरियां, चरवाहे को लाखों का नुकसान

कुल्लू: आनी खण्ड की लझेरी पंचायत के डीम व छलाली गांव में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया. हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऐड के साथ कोरोना संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट कर दिया है.

टीम ने गांव डीम व छलाली से 34 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर आईजीएमसी भेजा था. जिनमें से 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

युवा कर रहे गांव को सेनिटाइज

डीम और छलाली में कोरोना के मामले आने के बाद गांव के युवा समय-समय पर क्षेत्र को सेनिटाइज कर रहे हैं. बता दें कि लझेरी पंचायत के उप प्रधान प्रताप ठाकुर ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को गांव में कई लोगों के बीमार होने सूचना दी थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर लोगों की जांच की, जिसमें 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

लझेरी पंचायत के दो वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा:

एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा बिल्कुल नहीं डरें, सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि लझेरी पंचायत के दो वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा, ताकि लोगों की आवाजाही अनावश्यक रूप से इधर उधर न हो और संक्रमण फैलने के खतरे को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा: अज्ञात बीमारी की वजह से मर रहीं हैं भेड़-बकरियां, चरवाहे को लाखों का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.