कुल्लू: जिला में पुलिस कॉन्स्टेबल के 68 पदों के लिए रविवार को रिटन एग्जाम का आयोजन हुआ. राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर में हुई लिखित परीक्षा में 1774 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
जानकारी के अनुसार, ग्राउंड टेस्ट पास करने के बावजूद भी 27 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने लिखित परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया. किसी भी तरह की धांधली से बचने के लिए पुलिस विभाग ने कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम करवाया.
दोनों परीक्षा केंद्रों में जैमर के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे. वहीं, एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों से मेन गेट पर सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जमा करवा लिए गए थे. बता दें कि प्रदेशभर में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए रिटन एग्जाम दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच हुआ.
कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि शारीरिक दक्षता पास करने वाले 1801 उम्मीदवारों में से 1774 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन हुआ.
बता दें कि11 अगस्त को कांगड़ा के राधास्वामी सत्संग भवन परौर में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान सीआईडी की टीम ने अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए युवकों को पकड़कर भवारना पुलिस के हवाले किया था. पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में अभी तक करीब 30 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. गिरफ्तार युवकों में पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी व अन्य युवक शामिल हैं, जो कि अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए थे.