ETV Bharat / state

पुलिस कॉन्स्टेबल के 68 पदों के लिए इतने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ एग्जाम - scam in police recruitment

हिमाचल पुलिस कॉन्स्टेबल रिटन एग्जाम के 68 पदों के लिए कुल्लू जिला में 1774 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. वहीं, 27 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से नदारद रहे.

पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 10:22 AM IST


कुल्लू: जिला में पुलिस कॉन्स्टेबल के 68 पदों के लिए रविवार को रिटन एग्जाम का आयोजन हुआ. राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर में हुई लिखित परीक्षा में 1774 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

जानकारी के अनुसार, ग्राउंड टेस्ट पास करने के बावजूद भी 27 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने लिखित परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया. किसी भी तरह की धांधली से बचने के लिए पुलिस विभाग ने कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम करवाया.

दोनों परीक्षा केंद्रों में जैमर के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे. वहीं, एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों से मेन गेट पर सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जमा करवा लिए गए थे. बता दें कि प्रदेशभर में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए रिटन एग्जाम दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच हुआ.

कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि शारीरिक दक्षता पास करने वाले 1801 उम्मीदवारों में से 1774 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन हुआ.

बता दें कि11 अगस्त को कांगड़ा के राधास्वामी सत्संग भवन परौर में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान सीआईडी की टीम ने अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए युवकों को पकड़कर भवारना पुलिस के हवाले किया था. पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में अभी तक करीब 30 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. गिरफ्तार युवकों में पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी व अन्य युवक शामिल हैं, जो कि अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए थे.


कुल्लू: जिला में पुलिस कॉन्स्टेबल के 68 पदों के लिए रविवार को रिटन एग्जाम का आयोजन हुआ. राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर में हुई लिखित परीक्षा में 1774 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

जानकारी के अनुसार, ग्राउंड टेस्ट पास करने के बावजूद भी 27 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने लिखित परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया. किसी भी तरह की धांधली से बचने के लिए पुलिस विभाग ने कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम करवाया.

दोनों परीक्षा केंद्रों में जैमर के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे. वहीं, एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों से मेन गेट पर सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जमा करवा लिए गए थे. बता दें कि प्रदेशभर में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए रिटन एग्जाम दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच हुआ.

कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि शारीरिक दक्षता पास करने वाले 1801 उम्मीदवारों में से 1774 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन हुआ.

बता दें कि11 अगस्त को कांगड़ा के राधास्वामी सत्संग भवन परौर में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान सीआईडी की टीम ने अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए युवकों को पकड़कर भवारना पुलिस के हवाले किया था. पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में अभी तक करीब 30 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. गिरफ्तार युवकों में पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी व अन्य युवक शामिल हैं, जो कि अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए थे.

Intro:कुल्लू
कुल्लू में 68 पदों के लिए 1774 युवाओं ने दी पुलिस की लिखित परीक्षाBody:

पुलिस विभाग ने जिला कुल्लू में कांस्टेबल के 68 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर में हुई लिखित परीक्षा में 1774 उम्मीदवारों ने भाग लिया। 27 ऐसे अभ्यर्थी थे, जिन्होंने ग्राउंड टेस्ट पास करने के बावजूद लिखित परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। लिखित परीक्षा के लिए पुलिस विभाग ने कड़े इंतजाम किए थे। अंदर से लेकर बाहर तक परीक्षा पर नजर रखी गई। परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचना शुरू हो गए थे। पेन को छोड़ कर किसी भी वस्तु को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस ने तलाशी के दौरान बैग, पर्स, मोबाइल फोन को पहले ही बाहर जमा कर दिया था। पुलिस ने अभ्यर्थियों जूतों के साथ जुराबों को भी उतार दिया। कुल्लू कॉलेज के सभागार में एक से लेकर 1300 रोलनंबर तथा 1301 से लेकर 1801 रोलनंबर के उम्मीदवारों ने ढालपुर के छात्र स्कूल में लिखित परीक्षा दी। शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले इन उम्मीदवारों में से 27 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई। साथ जैमर भी लगाए गए थे, जिससे परीक्षा केंद्र के आसपास करीब 50 मीटर तक सभी मोबाइल फोन को जाम कर दिया। जैमरों को 11 बजे से सक्रिय कर दिया था। इससे फोन पूरी तरह से शोपीस बन गए। हालांकि खाकी वर्दी पहनने को लेकर युवाओं में जोश देखा गया। रिंकी कुमारी, जगदीश ठाकुर, सपना तथा प्रकाश ठाकुर ने कहा कि पुलिस की भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे। फर्जी पेपर देने तथा नकल को लेकर इस बार पहले से सख्ती थी। जूतों के साथ जुराबों को उतार कर चेकिंग की गई। तीन से चार जगहों पर चेकिंग की गई। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें एडमिट कार्ड घर भेजे गए थे। लेकिन इस बार परीक्षा केंद्र में ही एडमिट कार्ड दिए गए। एक घंटे की लिखित परीक्षा दोपहर 12 बजे से लेकर एक बजे तक हुई। Conclusion:उधर, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि शारीरिक दक्षता पास करने वाले 1801 उम्मीदवारों में से 1774 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.