ETV Bharat / state

कुल्लू के बंजार व आनी में अफीम के 15 हजार पौधे बरामद, जांच में जुटी पुलिस - कुल्लू अफीम न्यूज

कुल्लू के उपमंडल आनी व बंजार में पुलिस ने चार मामलों में 15,000 अफीम के पौधे बरामद किए हैं. वहीं, अफीम के पौधों के सैंपल लेकर उन्हें नष्ट कर दिया गया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चारों मामलों में अब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा नशे के कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

kullu latest news, कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : May 18, 2021, 5:37 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी व बंजार में पुलिस ने चार मामलों में 15,000 अफीम के पौधे बरामद किए हैं. वहीं, अफीम के पौधों के सैंपल लेकर उन्हें नष्ट कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, नशे की खेती करने के आरोप में अब आरोपियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बंजार की टीम ने सूचना मिलने पर गांव बुशैहर में अवैध अफीम की खेती की जांच की. जो टेक राम के घर के पीछे खेतों में कुल 5882 पौधे अफीम पाए गए. दूसरे मामले में गांव बुशैहर में अवैध अफीम की खेती की जांच की जो साथ के खेतों में कुल 5272 पौधे अफीम पाए गए.

kullu latest news, कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

तीसरे मामले में पुलिस थाना आनी की टीम ने सूचना मिलने पर गांव डीम में अवैध अफीम की खेती की जांच की. जो जैसी राम निवासी दोहाड आनी के खेतों में कुल 2840 पौधे अफीम पाए गए. चौथे मामले में पुलिस थाना आनी की टीम ने शेर सिंह निवासी डीम जाओ आनी के खेतों में कुल 350 पौधे अफीम पाए गए.

kullu latest news, कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चारों मामलों में अब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और नशे के कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुड़िया केस: 28 मई तक टली दोषी की सजा पर सुनवाई

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी व बंजार में पुलिस ने चार मामलों में 15,000 अफीम के पौधे बरामद किए हैं. वहीं, अफीम के पौधों के सैंपल लेकर उन्हें नष्ट कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, नशे की खेती करने के आरोप में अब आरोपियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बंजार की टीम ने सूचना मिलने पर गांव बुशैहर में अवैध अफीम की खेती की जांच की. जो टेक राम के घर के पीछे खेतों में कुल 5882 पौधे अफीम पाए गए. दूसरे मामले में गांव बुशैहर में अवैध अफीम की खेती की जांच की जो साथ के खेतों में कुल 5272 पौधे अफीम पाए गए.

kullu latest news, कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

तीसरे मामले में पुलिस थाना आनी की टीम ने सूचना मिलने पर गांव डीम में अवैध अफीम की खेती की जांच की. जो जैसी राम निवासी दोहाड आनी के खेतों में कुल 2840 पौधे अफीम पाए गए. चौथे मामले में पुलिस थाना आनी की टीम ने शेर सिंह निवासी डीम जाओ आनी के खेतों में कुल 350 पौधे अफीम पाए गए.

kullu latest news, कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चारों मामलों में अब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और नशे के कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुड़िया केस: 28 मई तक टली दोषी की सजा पर सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.