आनी: आनी और निरमंड स्वास्थ्य खंडों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हुआ है. बुधवार को आनी के सिविल अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से लिए गए. 16 सैंपल्स में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. निरमंड में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से लिये गए. कुल 57 सैंपल्स में से 9 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं, जबकि शिमला भेजे गए 38 सैंपल्स की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
बीएमओ आनी डॉक्टर भागवत मेहता ने बताया कि बुधवार को आये कुल 6 पॉजिटिव मामलों में 4 लोग कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की आनी शाखा के कर्मचारी बताये जा रहे हैं जबकि बैंक के शाखा प्रबंधक मंगलवार को पॉजिटिव आये थे. इसके बाद जनता की सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार को बैंक की शाखा को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है.
ओलवा के एक 66 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने और सांस लेने में आ रही दिक्कत के चलते नेरचौक कोविड केयर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. डॉ. भागवत मेहता ने बताया कि आनी स्वास्थ्य खंड में अभी कुल 70 एक्टिव केस हो गए हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. बीएमओ निरमंड डॉ अनुपमा ने बताया कि बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के आए कुल 9 मामलों में 1 अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी है, जिसको मिलाकर निरमण्ड अस्पताल में अब कुल 10 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
पढ़ें: दिवाली के लिए मुस्तैद हुआ अग्निशमन विभाग, छुट्टी पर गए कर्मचारी वापिस बुलाए