कुल्लू: कोरोना काल में आर्थिक तंगी की मार बिजली बोर्ड भी झेल रहा है. कई उपभोक्ताओं ने तीन-चार माह से बिजली का बिल अदा नहीं किया है. कुल्लू बिजली बोर्ड सर्कल के तहत करीब 11 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं के पास फंसे हैं.
इनमें घरेलू उपभोक्ताओं के पास 4.3 करोड़ और व्यवसायिक उपभोक्ताओं के पास 3.99 करोड़ और इंडस्ट्रीज के पास 42 लाख इसके अलावा अस्थायी तौर पर लगाए मीटर व अन्य के पास 3.10 करोड़ रुपये फंसा है. बिजली बोर्ड ने 2816 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं.
बिल नहीं भरने वालों के 21 सितंबर तक कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया जाएगा. इनमें 2560 अस्थायी और 256 स्थायी कनेक्शन कटेंगे. बिलों की अदायगी के लिए विभाग ने पहले ही नोटिस जारी कर दिए हैं. बोर्ड उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन 21 सितंबर से काटना शुरू कर देगा.
कम हुए बिजली चोरी के मामले
जिला कुल्लू में बिजली चोरी के मामले कम हुए हैं. बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने जिला में 2019-20 में 17,723 कनेक्शन की जांच की. इनमें 16 उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया. इनसे विभाग ने दो लाख 66 हजार 899 रुपये जुर्माना वसूला है.
2020-21 में अभी तक विभाग द्वारा 3474 कनेक्शन का औचक निरीक्षण किया गया. इनमें से एक उपभोक्ता बिजली की चोरी करते हुए पाया गया, जिससे 51 हजार 409 रुपये जुर्माना वसूला गया.
अधीक्षण अभियंता बिजली बोर्ड कुल्लू संजय कौशल ने लोगों से अपील की है कि जो बिजली उपभोक्ता बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं करेंगे. बोर्ड उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके कनेक्शन काट देगा. बिल जमा न करने से बोर्ड को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में समय से अपने बिल की अदायगी करें.