कुल्लू: आनी में निगान-श्वाड़ सड़क मार्ग पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े चार बजे निगान-श्वाड मार्ग पर करंथल के पास बाइक पर सवार युवक गाड़ियों को पास दे रहा था और इतने में अनियंत्रित होकर बाइक सहित करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस दौरान बाइक पर चालक के साथ एक और युवक सवार था, जो सड़क पर ही गिर गया.
घायल युवक की पहचान 25 साल के अजय कुमार पुत्र रमेश कुमार कुंगश पंचायत के पोएग निवासी के रूप में हुई है. घायल की टांगों, सिर, बाजू व पेट में गहरी चोटें आई है. घायल को निजी वाहन द्वारा आनी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को शिमला रैफर किया गया.
डीएसपी आनी तेजेन्द्र वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर छानवीन शुरू कर दी गई है.