ETV Bharat / state

किन्नौर में पानी का पड़ा अकाल! लोगों को पानी के लिए जाना पड़ रहा कई किलोमीटर दूर - पानी की कमी किन्नौर

किन्नौर में लोगों को अब एक वक्त के पीने के पानी के लिए भी कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. इसके बावजूद लोगों को एक वक्त का पानी ही नसीब हो रहा है.

water crisis in kinnaur snowfall
किन्नौर में बर्फबारी से पानी की कमी
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 2:30 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद ठंड के साथ साथ अब पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है. लोगों को अब एक वक्त के पीने के पानी के लिए भी कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी में जान जोखिम में डालकर भी लोगों को सिर्फ एक ही वक्त का पानी नसीब हो रहा है.

water crisis in kinnaur snowfall
पानी ले जाते लोग

बता दें कि जिला किन्नौर में तापमन माइनस 18 से 20 डिग्री तक नीचे लुढ़क रहा है. ऐसे में लोगों के मकानों की सारी पाइपलाइनें जम गई हैं. इससे पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है, जिसके चलते लोगों को अब कुछ चयनित स्थानों पर जाकर पीने का पानी भरना पड़ा रहा है. इस लंबे सफर में ही एक से डेढ़ घंटे लग जाते हैं. गौरतलब है कि इन दिनों बर्फबारी के कारण जिला में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी काफी परेशानी हो रही है.

वीडियो

जिला में लगातार बर्फबारी में पीने के पानी की समस्याओं के चलते किन्नौर के कुंनोचारनग और छितकुल के साथ कई अन्य इलाकों में लोग अब बर्फ के पानी को पिघलाकर पी रहे है. इन स्थानों पर अब फरवरी के बाद ही पानी के नल खुल सकते हैं. ऐसे में इन ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

इस बारे में उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि जिला में पानी की सारी पाइपलाइनें जमने के कारण पानी की समस्या आई है. आईपीएच विभाग बर्फबारी में भी पाइपलाइनों को ठीक करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि मौसम थमने के बाद पानी की समस्या थोड़ी कम होगी. फिलहाल भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर में प्रशासन हो या फिर आम जनता सबकी परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आगाज, हिमाचली ग्रुप पेश करेगा नाटी

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद ठंड के साथ साथ अब पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है. लोगों को अब एक वक्त के पीने के पानी के लिए भी कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी में जान जोखिम में डालकर भी लोगों को सिर्फ एक ही वक्त का पानी नसीब हो रहा है.

water crisis in kinnaur snowfall
पानी ले जाते लोग

बता दें कि जिला किन्नौर में तापमन माइनस 18 से 20 डिग्री तक नीचे लुढ़क रहा है. ऐसे में लोगों के मकानों की सारी पाइपलाइनें जम गई हैं. इससे पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है, जिसके चलते लोगों को अब कुछ चयनित स्थानों पर जाकर पीने का पानी भरना पड़ा रहा है. इस लंबे सफर में ही एक से डेढ़ घंटे लग जाते हैं. गौरतलब है कि इन दिनों बर्फबारी के कारण जिला में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी काफी परेशानी हो रही है.

वीडियो

जिला में लगातार बर्फबारी में पीने के पानी की समस्याओं के चलते किन्नौर के कुंनोचारनग और छितकुल के साथ कई अन्य इलाकों में लोग अब बर्फ के पानी को पिघलाकर पी रहे है. इन स्थानों पर अब फरवरी के बाद ही पानी के नल खुल सकते हैं. ऐसे में इन ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

इस बारे में उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि जिला में पानी की सारी पाइपलाइनें जमने के कारण पानी की समस्या आई है. आईपीएच विभाग बर्फबारी में भी पाइपलाइनों को ठीक करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि मौसम थमने के बाद पानी की समस्या थोड़ी कम होगी. फिलहाल भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर में प्रशासन हो या फिर आम जनता सबकी परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आगाज, हिमाचली ग्रुप पेश करेगा नाटी

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर में पानी का पड़ा आकाल,लोगो को पीने के बून्द बून्द को जाना पड़ रहा कई किलोमीटर दूर।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में बर्फभारी के बाद ठंड के साथ साथ अब पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है लोगो को अब एक वक्त के पीने के पानी के लिए भी कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है जिसमे भी बर्फभारी में जान जोखिम में डालकर सिर्फ एक ही वक्त का पानी नसीब हो रहा है।






Body:बता दे कि जिला किन्नौर में तापामन माइनस 18 से 20 डिग्री तक नीचे लुढ़क रहा है ऐसे में लोगो के मकानों के सारे पाइपलाइनें जम गई है और पीने के पानी की समस्या उतपन हुई है जिसके चलते लोगो को अब अपने पीने के पानी के लिए कुछ कुछ चयनित स्थानों पर जाकर पीने का पानी भरना पड़ा रहा है जिसमे लंबे सफर में ही एक से डेढ़ घण्टे लग जाते है इन दिनों जिला में लोगो को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी काफी परेशानी हो रही है।


जिला में लगातार बर्फभारी में पीने की पानी की समस्याओं के चलते किन्नौर के कुंनोचारनग व छितकुल,के साथ कई अन्य इलाकों में लोग अब बर्फ़ के पानी को पिघलाकर पी रहे है क्यों कि इन स्थानों पर अब फरवरी के बाद ही पानी के नल खुल सकते है ऐसे में इन ग्रामीण क्षेत्रो में सर्दियों से लोग डटकर लड़ाई कर रहे है।





Conclusion:इस बारे में उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि जिला में पानी की सारी पाइपलाइनें झमने के कारण पानी की समस्या आई है आईपीएच विभाग बर्फभारी में भी पाइपलाइनों को ठीक करने की कोशिश कर रहा है मौसम थमने का बाद पानी की समस्या थोड़ी कम होगी फिलहाल भारी बर्फभारी में प्रशासन से लेकर सभी लोग किन्नौर के अस्तव्यस्त जनजीवन के बीच फसे हुए है

बाईट---गोपाल चन्द---उपायुक्त किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.