ETV Bharat / state

अब उरणी मार्ग से सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक हो सकेगी वाहनों की आवाजाही: डीसी किन्नौर - सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक खुलेगा उरणी मार्ग

जिला किन्नौर में डीसी के आदेशों के बाद आज से उरणी मार्ग सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. अब उरणी मार्ग से सभी वाहन प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक आवाजाही कर सकते हैं. (Urani road opened for vehicles in kinnaur) (Urani road opened from 11 am to 6 pm)

Urani road opened for vehicles in kinnaur
अब उरणी मार्ग से प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक हो सकेगी वाहनों की आवाजाही
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 3:00 PM IST

किन्नौर: जिला दण्डाधिकारी किन्नौर सुरिंदर सिंह राठौर के आदेशों पर आज राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर उरणी मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. सुरिंदर सिंह राठौर ने बताया कि सभी प्रकार के वाहन उरणी मार्ग से होते हुए प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक आवाजाही कर सकेंगे. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे. (Urani road opened for vehicles in kinnaur) (Urani road opened from 11 am to 6 pm)

गौरतलब है कि गत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर उरणी मार्ग के समीप भूस्खलन होने के कारण इस मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया था. जिसके चलते लोगों को वाया उरणी सड़क संपर्क मार्ग से आवाजाही में करीब डेढ़ घंटे का समय अतिरिक्त लग रहा है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों की सुविधाओं को देखते हुए फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग 05 को समयानुसार बहाल किया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने को भी कहा है.

जिले में जितने भी ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्र हैं उन सभी जगहों पर होमगार्ड व पुलिस के जवान भी तैनात किए हैं, ताकि पहाड़ों से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो. इसके अलावा जिला प्रशासन ने ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्रों में पर्यटकों व अन्य लोगों के वाहन खड़े करने और फोटोग्राफी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में उरणी के समीप पहाड़ों से भूस्खलन, NH-5 पर वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने लगाई रोक

किन्नौर: जिला दण्डाधिकारी किन्नौर सुरिंदर सिंह राठौर के आदेशों पर आज राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर उरणी मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. सुरिंदर सिंह राठौर ने बताया कि सभी प्रकार के वाहन उरणी मार्ग से होते हुए प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक आवाजाही कर सकेंगे. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे. (Urani road opened for vehicles in kinnaur) (Urani road opened from 11 am to 6 pm)

गौरतलब है कि गत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर उरणी मार्ग के समीप भूस्खलन होने के कारण इस मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया था. जिसके चलते लोगों को वाया उरणी सड़क संपर्क मार्ग से आवाजाही में करीब डेढ़ घंटे का समय अतिरिक्त लग रहा है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों की सुविधाओं को देखते हुए फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग 05 को समयानुसार बहाल किया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने को भी कहा है.

जिले में जितने भी ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्र हैं उन सभी जगहों पर होमगार्ड व पुलिस के जवान भी तैनात किए हैं, ताकि पहाड़ों से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो. इसके अलावा जिला प्रशासन ने ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्रों में पर्यटकों व अन्य लोगों के वाहन खड़े करने और फोटोग्राफी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में उरणी के समीप पहाड़ों से भूस्खलन, NH-5 पर वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.