किन्नौर: जिला मुख्यालय के समीप रिकांगपिओ बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था ने स्थानीय लोगों की नाक में दम कर दिया है. लोगों को भारी जाम के कारण आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि जिला में शुरू होने जा रहे सेब सीजन पर भी इस जाम का गहरा प्रभाव पड़ सकता है.
रिकांगपिओ के साथ सटे आठ बड़े गांव ऐसे हैं, जिनके सेब सीजन के दौरान सेब की पेटियों की बड़ी गाड़ियां बाजार के बीच से गुजरती है. ऐसे में अगर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधरी तो इन क्षेत्रों की लाखों सेब की पेटियों को मंडी तक पहुचाने में दिक्कत हो सकती है.
बता दें कि पिछले वर्ष भी सेब सीजन के दौरान रिकांगपिओ बाजार में सेब के बड़ी गाड़ियों के कारण घण्टों भर जाम लगी रहती थी, जिसके चलते बाजार में लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो गया था.
इस वर्ष भी बाजार की ट्रैफिक समस्या जस की तस बनी हुई है. बाजार में तंग सड़कों पर वाहनों के लंबी कतारें कई घण्टों तक जाम का कारण बन रही हैं. जिला में सेब सीजन चल रहै है, ऐसे में जिला प्रशासन व पुलिस को बाजार की ट्रैफिक समस्या को सुलझाना भी एक बड़ी चुनौती बन जाएगा.