किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पोवारी समीप सतलुज नदी पर देर शाम एक टिप्पर पोवारी से सतलुज नदी के मध्य कच्ची सड़क से तांगलिंग की ओर जा रहा था कि अचानक सड़क की उतराई में टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा.
बता दें कि इस दुर्घटना में चालक को मामूली चोटें आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टिप्पर पटेल कम्पनी की तरफ पत्थर लोड करके जा रही थी. इस बीच टिप्पर सड़क से 50 मीटर खाई में जा गिरा. वहीं, पुलिस थाना पीओ के एमसी ने बताया कि टिप्पर गिरने के बाद चालक को मामूली चोट आई हैं और चालक से इस घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- चंबा में शिक्षा विभाग ऑनलाइन करेगा टीचर्स की डाटा, पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू