ETV Bharat / state

किन्नौर में 10 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित पिता की रिपोर्ट अब आई निगेटिव - corona

किन्नौर में कोरोना पॉजिटिव दंपति में से पुरुष की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है, जिसके बाद पुरुष को महिला व बच्ची से अलग किया गया है. फिलहाल, पुरुष को डिटेक्टिड कोविड सेंटर में ही रखा गया है. अभी महिला व 10 वर्षीय बच्ची का कुछ दिनों में दोबारा कोरोना जांट के लिए सैंपल लिए जाएगा.

DM Kinnaur Gopalchand
डीएम किन्नौर गोपालचंद
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 9:11 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले दिनों जिला के उरणी इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में एक दंपति के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनकी 10 साल की बेटी की रिपोर्ट भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई है.

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने दंपति के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें रिकांगपिओ के पास सराय भवन कोविड डिटेक्टिड सेंटर लाया गया था. इसके 14 दिन बाद दंपति के साथ उनके बच्चे का शिमला भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

वीडियो

इस बारे में डीएम किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि उक्त दंपति में से पुरुष की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है, जिसके बाद पुरुष को महिला व बच्ची से अलग किया गया है. फिलहाल, पुरुष को डेडिकेटिड कोविड सेंटर में ही रखा गया है. अभी महिला व 10 वर्षीय बच्ची का कुछ दिनों में दोबारा कोरोना जांट के लिए सैंपल लिया जाएगा. तब तक दोनों कोरोना पॉजिटिव लोगों को कोविड सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. उनके खाने पीने का पूरा इंतजाम प्रशासन की ओर से रखा गया है. डीएम ने कहा कि उक्त कोरोना मरीजों में एक छोटी बच्ची भी है, जिसे स्वास्थ्य विभाग रोजाना स्वास्थ्य जांच के साथ महिला से दूर रखने की कोशिश कर रहा है, ताकि मां और बेटी जल्द ठीक हो जाए.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में फॉरेस्ट फायर से बची वन संपदा, 70 फीसदी कम हुई आग लगने की घटनाएं

बता दें कि अब जिला में दो कोरोना मरीजों की संख्या एक्टिव है. वहीं, एक पुरुष अब बिल्कुल स्वस्थ है, लेकिन प्रशासन ने अभी पुरुष को अपने परिवार से अलग रखा है. साथ ही बच्ची और मां के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार दोनों का ख्याल रख रहा है. बहरहाल, कोविड सेंटर के आसपास अभी किसी भी व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें: मजदूर वर्ग के बच्चों को मिलने वाली अलग-अलग सहायता राशियों में बढ़ोतरी, लोगों ने किया स्वागत

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले दिनों जिला के उरणी इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में एक दंपति के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनकी 10 साल की बेटी की रिपोर्ट भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई है.

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने दंपति के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें रिकांगपिओ के पास सराय भवन कोविड डिटेक्टिड सेंटर लाया गया था. इसके 14 दिन बाद दंपति के साथ उनके बच्चे का शिमला भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

वीडियो

इस बारे में डीएम किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि उक्त दंपति में से पुरुष की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है, जिसके बाद पुरुष को महिला व बच्ची से अलग किया गया है. फिलहाल, पुरुष को डेडिकेटिड कोविड सेंटर में ही रखा गया है. अभी महिला व 10 वर्षीय बच्ची का कुछ दिनों में दोबारा कोरोना जांट के लिए सैंपल लिया जाएगा. तब तक दोनों कोरोना पॉजिटिव लोगों को कोविड सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. उनके खाने पीने का पूरा इंतजाम प्रशासन की ओर से रखा गया है. डीएम ने कहा कि उक्त कोरोना मरीजों में एक छोटी बच्ची भी है, जिसे स्वास्थ्य विभाग रोजाना स्वास्थ्य जांच के साथ महिला से दूर रखने की कोशिश कर रहा है, ताकि मां और बेटी जल्द ठीक हो जाए.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में फॉरेस्ट फायर से बची वन संपदा, 70 फीसदी कम हुई आग लगने की घटनाएं

बता दें कि अब जिला में दो कोरोना मरीजों की संख्या एक्टिव है. वहीं, एक पुरुष अब बिल्कुल स्वस्थ है, लेकिन प्रशासन ने अभी पुरुष को अपने परिवार से अलग रखा है. साथ ही बच्ची और मां के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार दोनों का ख्याल रख रहा है. बहरहाल, कोविड सेंटर के आसपास अभी किसी भी व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें: मजदूर वर्ग के बच्चों को मिलने वाली अलग-अलग सहायता राशियों में बढ़ोतरी, लोगों ने किया स्वागत

Last Updated : Jun 18, 2020, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.