किन्नौर: 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव आयोजित किया जाएगा. महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि इस साल राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव रिकांग पिओ खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा. महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर निर्धारित की गई थी और सभी आवेदनकर्ताओं ने 26 अक्टूबर तक अपना आवेदन मेला समिति अध्यक्ष को या dprokinnaur2@gmail.com पर भेज दिया है. नियम के नुसार कार्यक्रम में कलाकारों को भाग लेने का मौका मिलेगा.
उपायुक्त तोरूल रवीश ने कहा राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव मे देश प्रदेश से कलाकार अपनी प्रस्तुति देने आए हैं. वहीं, व्यापारी भी अपने व्यापार के लिए रिकांग पीओ पहुंच रहे हैं. राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव मे जिले के कलाकार किन्नौर की संस्कृति को लोगों के समक्ष रखेंगे. इस महोत्सव के दौरान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 'मिस किन्नौर' रहेगा. जिसमें जिले की युवतियां अपनी प्रतिभा दिखाएंगी और 'मिस किन्नौर' का खिताब अपने नाम करेगी. उपायुक्त ने कहा राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव मेले का उद्घाटन प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे.
उपायुक्त तोरूल रवीश ने कहा कि राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव को लेकर प्रशासन ने सभी इंतजामात कर लिए हैं. मेले को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. उन्होंने कहा कि इस मेले में किन्नौर जिला के पारंपरिक खान पान, वस्त्रों की प्रदर्शनी के अलावा जिला के विभाग अपने विभागों के प्रदर्शनी भी लगाएंगे, जिसका शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अवलोकन भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: HPPSC: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य बनीं डॉ. अंजू शर्मा, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने दिलाई शपथ