किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में दोपहर के बाद मौसम के बदलते मिजाज से ठंड शुरू हो गयी है. इसके चलते पहाड़ों पर बर्फबारी हुई और पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.
किन्नौर की पहाड़ियों पर बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है.
वहीं, दूसरी ओर ठंड के बढ़ते प्रकोप के साथ-साथ अब पहाड़ियों से पतझड़ भी शुरू हो गया है. अब नदी नालों के जलस्तर का बहाव भी कम होने लगा है. बता दें कि बर्फबारी के चलते किन्नौर में घरों में पीने का पानी का जमना भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: जाम के 'झाम' से निपटने के लिए शिमला पुलिस का प्लान, लोगों से की ये अपील