किन्नौर: जिला किन्नौर में स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासन कई जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में व्यापारी बाजार की सड़कों पर ही कूड़ा फेंक रहे हैं. जिस कारण स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि रिकांगपिओ बाजार के कुछ व्यापारी अपने दुकानों से निकला प्लास्टिक का कूड़ा बाजार के मध्य फैंकते हैं. जिससे बाजार में चारों तरफ गन्दगी का आलम है. इन दिनों प्रशासन के द्वारा बाजार में रोजाना सुबह सफाई करवाई जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ व्यापारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिससे प्रशासन और आम लोगों द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की भी धज्जियां उड़ रही है.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूल अभिभावकों की राय के बिना नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, नोटिस बोर्ड व वेबसाइट पर जानकारी देना अनिवार्य