किन्नौर: भावानगर के तहत निगुलसरी में लोक निर्माण विभाग के एक चौकीदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मूलराज उम्र 52 वर्ष के तौर पर हुई है. मूलराज लोक निर्माण विभाग के स्टोर निगुलसरी में बतौर चौकीदार कार्यरत था.
जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ज्ञान ठाकुर ने पुलिस थाना भावानगर में सूचना दी कि उनके विभाग का चौकीदार मूलराज पीडब्ल्यूडी के स्टोर निगुलसरी में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही थाना भावानगर से एएसआई शिव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन की.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. देखने से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि परिजनों से लिए गए बयान के आधार पर अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. बताया जा रहा है किू मूलराज ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी है.
एसपी राणा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है.