किन्नौर: जिले के 3 दिवसीय दौरे पर आई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रिकागपीओ में मीडिया से बातचीत (Pratibha Singh press conference )की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में विधानसभा चुनावों को लेकर हलचल शुरू हो गई, लेकिन असल लड़ाई केवल भाजपा और कांग्रेस में होगी. तीसरी कोई पार्टी नहीं होगी.
AAP केवल कागजों पर : उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर आम आदमी पार्टी की दस्तक देने की बाते केवल कागजी साबित होंगी. मैदान में आम आदमी पार्टी शून्य मात्र है. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सरकार बनाने के पीछे केवल लोगों को झूठे वादे करना रहा. पंजाब में कांग्रेस- भाजपा व अन्य दलों के अंदर किसी कारणों के चलते उन्हें फायदा मिला, लेकिन हिमाचल की जनता बहुत सुलझी हुई है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में किए गए वादों को पूरा नहीं किया ,बल्कि इन दिनों पंजाब की क़ानून व्यवस्था भी ठीक नहीं है.
एकजुटता से लड़ेंगे चुनाव: प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनावों मे आम आदमी पार्टी को जहां जनता नकार देगी. वहीं ,कांग्रेस -भाजपा की लड़ाई में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश के अंदर सरकार बनाएगी. जिसके लिए समूचे प्रदेशभर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काम कर रहे.एकजुटता के साथ कांग्रेस विधानसभा चुनावों को लड़ेगी और सरकार बनाकर प्रदेश मे विकास कार्यो को गति देगी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP