ETV Bharat / state

पूनम नेगी प्रदेश में सबसे अधिक वाहन लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली महिला - पूनम नेगी प्रदेश में सबसे अधिक वाहन लाइसेंस वाली पहली महिला

किन्नौर की महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम ऊंचा किया है. शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का क्षेत्र किन्नौर की बेटियों ने पूरे विश्वभर में किन्नौर व प्रदेश की छाप छोड़ी है.

first woman to have highest number of vehicle licenses in Himachal
पूनम नेगी प्रदेश में सबसे अधिक वाहन लाइसेंस वाली पहली महिला
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 8:53 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम ऊंचा किया है. शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का क्षेत्र किन्नौर की बेटियों ने पूरे विश्वभर में किंन्नौर व प्रदेश की छाप छोड़ी है.

इसी तरह अब प्रदेश की पहली सबसे अधिक वाहन चालक लाइसेंस वाली महिला भी किन्नौर के रारंग गांव से संबंध रखती हैं. इनके इस अनोखे जुनून ने उन्हें आज प्रदेश की पहली सबसे अधिक वाहन लाइसेंस वाली महिला का गौरव दिलाया है.

first woman to have highest number of vehicle licenses in Himachal
पूनम नेगी प्रदेश में सबसे अधिक वाहन लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली महिला.

इस बारे में पूनम नेगी ने कहा कि उनके पास 9 तरह के वाहन लाइसेंस हैं जिसमें छोटे वाहन से लेकर बड़े वाहन के लाइसेंस उन्हें सरकार द्वारा दिए गए हैं और वह सभी तरह के वाहन को बेधड़क चलाती हैं. इसके चलते पूनम नेगी को प्रदेश में सबसे अधिक लाइसेंस वाली महिला का गौरव भी प्राप्त है.

वीडियो

बता दें कि पूनम नेगी को अब तक जिला प्रशासन के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा भी कई बार उनके इस गौरव के लिए सम्मानित किया है. अब पूनम नेगी ने रामपुर में अपना ड्राइविंग स्कूल के साथ टेक्सी सेवा भी शुरू की है. साथ ही उन्होंने किन्नौर की महिलाओं से अपील की है कि महिलाएं भी अब पुरुष के सभी काम करने से पीछे न रहे क्योंकि महिला देश की ताकत है.

ये भी पढ़ें: मौसम की आंख-मिचौली जारी, आम जन से लेकर किसान-बागवान परेशान

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम ऊंचा किया है. शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का क्षेत्र किन्नौर की बेटियों ने पूरे विश्वभर में किंन्नौर व प्रदेश की छाप छोड़ी है.

इसी तरह अब प्रदेश की पहली सबसे अधिक वाहन चालक लाइसेंस वाली महिला भी किन्नौर के रारंग गांव से संबंध रखती हैं. इनके इस अनोखे जुनून ने उन्हें आज प्रदेश की पहली सबसे अधिक वाहन लाइसेंस वाली महिला का गौरव दिलाया है.

first woman to have highest number of vehicle licenses in Himachal
पूनम नेगी प्रदेश में सबसे अधिक वाहन लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली महिला.

इस बारे में पूनम नेगी ने कहा कि उनके पास 9 तरह के वाहन लाइसेंस हैं जिसमें छोटे वाहन से लेकर बड़े वाहन के लाइसेंस उन्हें सरकार द्वारा दिए गए हैं और वह सभी तरह के वाहन को बेधड़क चलाती हैं. इसके चलते पूनम नेगी को प्रदेश में सबसे अधिक लाइसेंस वाली महिला का गौरव भी प्राप्त है.

वीडियो

बता दें कि पूनम नेगी को अब तक जिला प्रशासन के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा भी कई बार उनके इस गौरव के लिए सम्मानित किया है. अब पूनम नेगी ने रामपुर में अपना ड्राइविंग स्कूल के साथ टेक्सी सेवा भी शुरू की है. साथ ही उन्होंने किन्नौर की महिलाओं से अपील की है कि महिलाएं भी अब पुरुष के सभी काम करने से पीछे न रहे क्योंकि महिला देश की ताकत है.

ये भी पढ़ें: मौसम की आंख-मिचौली जारी, आम जन से लेकर किसान-बागवान परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.