ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी का दौर थमा, लोगों ने रोजमर्रा के काम किए शुरू

किन्नौर में भारी बर्फबारी लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. किन्नौर में भले ही बर्फबारी का दौर थम गया हो, लेकिन लोगों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं.

People facing  problems due to snowfall in Kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी का दौर थमा
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:03 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद मंगलवार को बर्फबारी का दौर थम गया है. जिसके बाद लोगों ने रोजमर्रा के काम शुरू कर दिए हैं. हालांकि अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. जिससे लोगों को एक बार फिर बर्फबारी की चिंता भी सताने लगी है.

बता दें कि किन्नौर में इस महीने लगातार हो रही बर्फबारी से किसानों और बागवानों के कई काम प्रभावित हुए हैं. वहीं भारी हिमपात के चलते बिजली पानी और सड़क की समस्या भी उत्पन्न हुई है. जिला किन्नौर में 80 से ज्यादा संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं. जिसके चलते लोगों को जिला मुख्यालय समेत अन्य इलाकों में अपने निजी कार्य के लिए आवाजाही में समस्याएं उठानी पड़ रही है.

वीडियो रिपोर्ट

बर्फबारी से प्रशासन और आम जनता का करोड़ों का नुकसान हुआ है. जिसका आंकलन अभी प्रशासन की तरफ से आना बाकी है. नए साल के शुरू होते ही किन्नौर में बर्फभारी का थमने का नाम ही नहीं है. बर्फबारी से समूचा किन्नौर ठंड की चपेट में आ गया है. भारी हिमपात की वजह से जहां लोगो में आने वाली फसल के लिए खुशी दिख रही है, वहीं अधिक बर्फबारी से बागवानों को सेब के बगीचों में पेड़ो के टूटने की चिंता भी सत्ता रही है

बर्फबारी के चलते अब किन्नौर के नदी नालों में ग्लेशियर भी गिरने शुरू हो गए हैं. अब तक किन्नौर में पांच बार ग्लेशियर आया है. जिसमें जंगी नाले और भगत नाले में एक बार, टिंकू नाले में तीन बार ग्लेशियर आ चुका है. एनएच पर चलने वाले लोगों को प्रशासन ने एतिहात बरतकर चलने की अपील भी की है. बर्फभारी के दौरान जिला के लोगों को भी बिना वजह सफर न करने के लिए प्रशासन ने अब तक दो बार अपील की है.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद नहीं कम हो रही लोगों की मुश्किलें, 359 सड़कों पर यातायात ठप

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद मंगलवार को बर्फबारी का दौर थम गया है. जिसके बाद लोगों ने रोजमर्रा के काम शुरू कर दिए हैं. हालांकि अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. जिससे लोगों को एक बार फिर बर्फबारी की चिंता भी सताने लगी है.

बता दें कि किन्नौर में इस महीने लगातार हो रही बर्फबारी से किसानों और बागवानों के कई काम प्रभावित हुए हैं. वहीं भारी हिमपात के चलते बिजली पानी और सड़क की समस्या भी उत्पन्न हुई है. जिला किन्नौर में 80 से ज्यादा संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं. जिसके चलते लोगों को जिला मुख्यालय समेत अन्य इलाकों में अपने निजी कार्य के लिए आवाजाही में समस्याएं उठानी पड़ रही है.

वीडियो रिपोर्ट

बर्फबारी से प्रशासन और आम जनता का करोड़ों का नुकसान हुआ है. जिसका आंकलन अभी प्रशासन की तरफ से आना बाकी है. नए साल के शुरू होते ही किन्नौर में बर्फभारी का थमने का नाम ही नहीं है. बर्फबारी से समूचा किन्नौर ठंड की चपेट में आ गया है. भारी हिमपात की वजह से जहां लोगो में आने वाली फसल के लिए खुशी दिख रही है, वहीं अधिक बर्फबारी से बागवानों को सेब के बगीचों में पेड़ो के टूटने की चिंता भी सत्ता रही है

बर्फबारी के चलते अब किन्नौर के नदी नालों में ग्लेशियर भी गिरने शुरू हो गए हैं. अब तक किन्नौर में पांच बार ग्लेशियर आया है. जिसमें जंगी नाले और भगत नाले में एक बार, टिंकू नाले में तीन बार ग्लेशियर आ चुका है. एनएच पर चलने वाले लोगों को प्रशासन ने एतिहात बरतकर चलने की अपील भी की है. बर्फभारी के दौरान जिला के लोगों को भी बिना वजह सफर न करने के लिए प्रशासन ने अब तक दो बार अपील की है.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद नहीं कम हो रही लोगों की मुश्किलें, 359 सड़कों पर यातायात ठप

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में बर्फभारी थम गयी,लोगो ने ली राहत की सांस,रोज़मर्रा के शुरू हुए काम।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद आज बर्फभारी थम गई है और लोगों ने रोजमर्रा के काम शुरू किए हैं बता दें कि अभी भी काले बादल आसमान में छाए हुए हैं जिससे लोगों को आगे की बर्फबारी की चिंता भी सताने लगी है ।




Body:जिला किंन्नौर में इस महीने लगातार बर्फबारी से किसान व बागवानों के कई काम प्रभावित हुए हैं वहीं बिजली पानी सड़क की भी समस्या उत्पन्न हुई है अभी भी जिला किन्नौर में 80 से ज्यादा संपर्क मार्ग अवरुद्ध है जिसके चलते लोगों को जिला मुख्यालय समेत अन्य इलाकों में अपने निजी कार्य के लिए आवजाही में समस्याएं हो रही है साथ ही साथ बर्फभारी से प्रशासन व आम जनता का करोड़ो का नुकसान भी हुआ है जिसका आंकलन अभी प्रशासन की तरफ से आना बाकी है।
बता दे कि जिला में नए साल शुरू होते ही किन्नौर में बर्फभारी का थमने का नाम ही नही है और बर्फभारी से समूचा किन्नौर ठंड की चपेट में आया है बर्फभारी से जहां लोगो को आने वाली फसल के लिए खुशी दिख रही है वही अधिक बर्फभारी से सेब के बगीचों में पेड़ो के टूटने की चिंता भी सत्ता रही है जिला के ऊपरी क्षेत्रो में भारी बर्फभारी से सेब के बगीचों को भी नुकसान हुआ है




Conclusion:बर्फभारी के चलते अब किन्नौर के नदी नालों में ग्लेशियर भी गिरने शुरू हो गए है अब तक किन्नौर में पांच बार ग्लेशियर आया है जिसमे जंगी नाले में एक बार भगत नाले में एक बार,टिंकू नाले में तीन बार जिससे एनएच पर चलने वाले लोगो को प्रशासन ने एतिहात बरतकर चलने की अपील भी की है साथ ही साथ बर्फभारी के दौरान जिला के लोगो को भी बिना वजह सफर न करने के किये प्रशासन न दो बार अपील की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.