ETV Bharat / state

किन्नौर महोत्सव में आए व्यापारियों को नोटिस जारी, सोमवार शाम तक हटानी होंगी अस्थाई दुकानें

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 10:38 PM IST

किन्नौर महोत्सव में में आए व्यापारियों को जिला प्रशासन ने दुकाने खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है. व्यापारियों को सोमवार शाम तक अस्थाई दुकानों को खाली करना पड़ेगा.

किन्नौर महोत्सव में आए व्यापारियों को नोटिस जारी

किन्नौर: किन्नौर महोत्सव में आए व्यापारियों को जिला प्रशासन ने रविवार को नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं. सोमवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में व्यापार का अंतिम दिन होगा. इसके बाद व्यापारियों को सोमवार शाम को ही सड़कों से दुकानें खाली करनी पड़ेगी.

जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव में आए व्यपारियों को रविवार को जिला प्रशासन द्वारा सोमवार शाम तक सड़कों से दुकाने हटाने के लिए पुलिस की मदद से देर शाम बाजार के सभी व्यपारियों को नोटिस दिया गया. जिसमें सभी व्यपारियों को सड़कों से दुकान हटाने के निर्देश गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि 30 अक्टूबर से शुरू होने वाले किन्नौर महोत्सव को लेकर बाहरी राज्यों से व्यापारियों को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रशासन के द्वारा स्ट्रोल आवंटित किए गए थे. जिसका समय 11 नवम्बर की शाम खत्म हो जाएगा और इन व्यापारियों को अब अपनी दुकानों के स्थान छोड़कर सड़कों से स्थानांतरित होना पड़ेगा. इसके बाद अब रिकांगपिओ बाजार में वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी.

बाजार में व्यापार की अंतिम संध्या में किन्नौर वासियों ने रविवार को जमकर व्यापार किया. जिसका उदाहरण रविवार देर शाम तक लोगों की भीड़ रिकांगपिओ बाजार में देखने को मिली. बाजार में जगह-जगह किन्नौर के लोग दुकानों से खूब खरीददारी करते नजर आए और व्यपारियों ने भी सारे सामान को सस्ते में देना शुरू कर दिया है. जिस कारण बाजार में रविवार देर शाम खूब भीड़ उमड़ी हुई दिखी.

किन्नौर: किन्नौर महोत्सव में आए व्यापारियों को जिला प्रशासन ने रविवार को नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं. सोमवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में व्यापार का अंतिम दिन होगा. इसके बाद व्यापारियों को सोमवार शाम को ही सड़कों से दुकानें खाली करनी पड़ेगी.

जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव में आए व्यपारियों को रविवार को जिला प्रशासन द्वारा सोमवार शाम तक सड़कों से दुकाने हटाने के लिए पुलिस की मदद से देर शाम बाजार के सभी व्यपारियों को नोटिस दिया गया. जिसमें सभी व्यपारियों को सड़कों से दुकान हटाने के निर्देश गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि 30 अक्टूबर से शुरू होने वाले किन्नौर महोत्सव को लेकर बाहरी राज्यों से व्यापारियों को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रशासन के द्वारा स्ट्रोल आवंटित किए गए थे. जिसका समय 11 नवम्बर की शाम खत्म हो जाएगा और इन व्यापारियों को अब अपनी दुकानों के स्थान छोड़कर सड़कों से स्थानांतरित होना पड़ेगा. इसके बाद अब रिकांगपिओ बाजार में वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी.

बाजार में व्यापार की अंतिम संध्या में किन्नौर वासियों ने रविवार को जमकर व्यापार किया. जिसका उदाहरण रविवार देर शाम तक लोगों की भीड़ रिकांगपिओ बाजार में देखने को मिली. बाजार में जगह-जगह किन्नौर के लोग दुकानों से खूब खरीददारी करते नजर आए और व्यपारियों ने भी सारे सामान को सस्ते में देना शुरू कर दिया है. जिस कारण बाजार में रविवार देर शाम खूब भीड़ उमड़ी हुई दिखी.

Intro:किन्नौर महोत्सव में आए व्यापारियों को आज प्रशासन द्वारा दिये जा रहे नोटिस,कल अंतिम दिन होगा बाजार में व्यापार का,कल शाम को सड़कों से दुकाने करनी होगी खाली,व्यापारियों ने पूरे बाजार में फैलाई प्लास्टिक के प्रदार्थ राहगीरो को चलने में हो रही दिक्कत,व्यापार के अंतिम रात में किन्नौरवासी कर रहे झमकर खरीददारी।



जनजातीय जिला किंन्नौर महोत्सव में आए व्यपारियो को आज जिला प्रशासन द्वारा कल शाम तक सड़कों से दुकाने हटाने के लिए पुलिस की मदद से देर शाम बाज़ार के सभी व्यपारियो को नोटिस दिया गया जिसमें सभी व्यपारियो को सड़कों से दुकान हटाने के निर्देश है।
बता दे कि 30 अक्टूबर से शुरू होने वाले किंन्नौर महोत्सव को लेकर बाहरी राज्यो से व्यापारियों को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रशासन के द्वारा स्ट्रोल आबंटित किये गए थे जिसका समय 11 नवम्बर की शाम खत्म हो जाएगा और इन व्यापारियों को अपनी दुकानों के स्थान छोड़कर सड़को से स्थानांतरित होना पड़ेगा इसके बाद अब रिकांगपिओ बाजार में वाहनो की आवाजाही भी शुरू होगी।



Body:बताते चले कि जिला में आये व्यपारियो ने मेले व उसके बाद भी रिकांगपिओ में अच्छे व्यापार किए लेकिन उनके द्वारा बाज़ारो में गन्दगी व प्लास्टिक के प्रदार्थ बीच बाजार में फेकने से राहगीरो को कई दिक्कतो का सामना भी करना पड़ा।



Conclusion:बाजार में व्यापार की अंतिम सन्ध्या में किन्नौरवासियो ने आज झमकर व्यापार किया है जिसका उदाहरण आज रात भर लोगो की भीड़ रिकांगपिओ बाजार में देखने को मिली जगह जगह किंन्नौर के लोग दुकानों से खूब खरीददारी करते नज़र आए और व्यपारियो ने भी आज की रात हरेक माल सस्ते में देने शुरू कर दिए है जिसकारण बाजार में आज खूब भीड़ उमड़ी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.