किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले तीन से लगातार बर्फबारी हो रही है. ऐसे में जिला किन्नौर की जीवन पटरी थम गई है. बर्फबारी के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी से जिले में बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है.
लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जिले में अधिकतर जगहों पर बिजली की तारें टूट गई हैं. वहीं, बिजली के खंबों को भी काफी नुकसान हुआ है. सात जनवरी को हुई भारी बर्फबारी के बाद से जिले में बिजली ठप हुई है. पिछले तीन दिन से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.
जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में सरकारी कार्यालयों में बिजली की व्यवस्था जरनेटर द्वारा की गई है. बिजली नहीं होने की वजह से जिले के हजारों लोगों के काम भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, जिले में यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है, जिससे किन्नौर शेष विश्व से पूरी तरह कट गया है.
सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंज्र सिंह ने बताया कि जिला में बर्फबारी के कारण लोगों के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं होने से ये और जटिल हो गया है, इसके लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को काम पर भेजने के आदेश दे दिए गए हैं. जल्द ही जिले में बिजली सुचारू रूप से मुहैया हो जाएगी.